यूपी में कोरोना से और 17 लोगों की मौत, संक्रमण के 1,206 नये मामले आये सामने
CoronaVirus UP Latest Update लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के और 17 मरीजों की मौत हो गयी, जबकि संक्रमण के 1,206 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इसके कुल मामले बढ़ कर 32,362 हो गये हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और लोगों की मौत के साथ इस महामारी से मरने वाले लेागों की कुल संख्या बढ़कर 862 हो गयी है.
CoronaVirus UP Latest Update लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के और 17 मरीजों की मौत हो गयी, जबकि संक्रमण के 1,206 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इसके कुल मामले बढ़ कर 32,362 हो गये हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और लोगों की मौत के साथ इस महामारी से मरने वाले लेागों की कुल संख्या बढ़कर 862 हो गयी है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस दौरान प्रदेश में संक्रमण के 1206 नये मामले सामने आये हैं. प्रदेश में इलाजरत मरीजों की कुल संख्या 10,373 है. इसके अलावा अब तक 21,227 मरीज पूरी तरह ठीक हो कर घर जा चुके हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 32,362 लोग संक्रमित हुए हैं.
Also Read: Coronavirus in Bihar : डिप्टी सीएम सुशील मोदी के कार्यालय के 4 कर्मी कोरोना पॉजिटिव, दफ्तर बंद
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वार्ड में 9,983 लोगों को रखा गया है. इसके अलावा पृथक-वास में इस वक्त 4,160 लोग रखे गये हैं, जिनके नमूने लेकर उनकी जांच करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में बुधवार को 32,826 नमूनों की जांच की गयी. राज्य में अब तक 10 लाख 36 हजार नमूनों की जांच की गयी है.
Posted By Samir Kumar