Loading election data...

यूपी में कोविड-19 के मिले 4703 नये मामले, 88 मरीजों की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 4703 नये मामले सामने आए. साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 88 और मरीजों की मौत हो गयी. उत्तर प्रदेश में संक्रमण के नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 3,58,893 हो चुकी है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 के 4,703 नये मामले सामने आये हैं, जबकि अब तक 5,135 रोगियों की मौत हो चुकी है.

By Agency | September 21, 2020 6:41 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 4703 नये मामले सामने आए. साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से 88 और मरीजों की मौत हो गयी. उत्तर प्रदेश में संक्रमण के नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 3,58,893 हो चुकी है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 के 4,703 नये मामले सामने आये हैं, जबकि अब तक 5,135 रोगियों की मौत हो चुकी है.

Also Read: यूपी के पूर्व मंत्री प्रजापति को जमानत देने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 2,89,594 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है. प्रदेश में 64,164 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश में एक लाख 35 हजार नमूनों की जांच की गयी. राज्य में अब तक 86 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है.

Also Read: यूपी में पुलिस की दबिश के दौरान वृद्ध की हुई मौत मामले में सात पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version