Coronavirus UP Latest News Updates मुजफ्फरनगर : कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में जेल अधिकारियों ने रक्षाबंधन के मौके पर कैदियों की परिजनों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिले के कारागार अधीक्षक एके सक्सेना ने कहा कि कैदियों के परिजन एक अगस्त से पहले या एक अगस्त को जेल काउंटर पर राखी भेज सकते हैं. कैदियों को राखी देने से पहले एहतियात के तौर पर उसे रोगाणु मुक्त किया जाएगा.
कोविड-19 संक्रमित 33 और लोगों की मौत : मृतक संख्या डेढ़ हजार से अधिक हुई लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 33 और लोगों की मौत के साथ ही मृतक संख्या डेढ़ हजार से अधिक हो गयी है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित 33 और लोगों की मौत हो गयी है. इस प्रकार प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1530 हो गयी है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 45807 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इस समय पृथक वार्ड में 30008 लोगों को रखकर उनका इलाज किया जा रहा है. फैसिलिटी क्वॉरेंटाइन में इस समय 3160 लोग हैं जिनके नमूने लेकर उनकी जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद जैसी स्थिति होगी उसके हिसाब से उनकी चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी.
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल 87754 नमूनों की जांच की गयी है. इनमें से 52195 एंटीजन से और बाकी जांच ट्रूनेट तथा अन्य माध्यम से की गयी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 2120843 नमूनों की जांच की जा चुकी है. जिलों के द्वारा प्रयोगशालाओं को लगातार नमूने भेजे जा रहे हैं और कल भी जिलों के जरिए प्रयोगशालाओं को 35163 नमूने भेजे गये थे.
Upload By Samir Kumar