यूपी में कोरोना से 21 और लोगों की मौत, संक्रमण के 585 नये मामले

CoronaVirus Latest Update, UP News लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान राज्य में इस संक्रमण के 585 नये मामले सामने आए हैं. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही इस वायरस से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 पहुंच गयी है.

By Agency | July 1, 2020 4:59 PM

CoronaVirus Latest Update, UP News लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गयी. इस दौरान राज्य में इस संक्रमण के 585 नये मामले सामने आए हैं. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 21 और लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही इस वायरस से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 पहुंच गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के कुल 585 नये मामले सामने आए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में इस वक्त उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 6709 है. राज्य में अब तक 16629 लोग कोविड-19 को मात देकर संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश में अब मरीजों के संक्रमण मुक्त होने का दर 69.12 प्रतिशत हो गया है.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के मामले में एक और प्रतिमान स्थापित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 जून तक जांच क्षमता 25,000 प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा था, जिसे प्राप्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 26489 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 758915 सैंपल जांचे जा चुके हैं.

Also Read: मायावती ने की ‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना’ जारी रखने की अपील, प्रियंका बोलीं- छोटे कारोबारियों के लिए ठोस पैकेज की जरूरत

Posted by Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version