20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में कोरोना संक्रमित 56 और मरीजों की मौत, 5649 नये मामले

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 56 और मरीजों की मौत हो गयी तथा 5649 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 56 और मरीजों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3976 हो गयी है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 56 और मरीजों की मौत हो गयी तथा 5649 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 56 और मरीजों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3976 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 15 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा वाराणसी में पांच, कानपुर नगर में चार, प्रयागराज और झांसी में तीन-तीन, बरेली, सहारनपुर, महाराजगंज, मथुरा और मऊ में दो-दो तथा गोरखपुर, मेरठ, जौनपुर, अयोध्या, आजमगढ़़, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, बहराइच, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, बदायूं, ललितपुर, फर्रुखाबाद, औरैया, अंबेडकर नगर तथा हमीरपुर में कोविड-19 संक्रमित एक एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 5649 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. राजधानी लखनऊ में एक बार फिर सबसे ज्यादा 950 नये मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि इसके अलावा कानपुर नगर में 342, प्रयागराज में 288, गोरखपुर में 251, गौतम बुद्ध नगर में 171, गाजियाबाद में 169 और वाराणसी में 144 नये मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 205731 मरीज कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 62144 मरीजों का राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें