Coronavirus Update: लखनऊ में थम नहीं रहा कोरोना का ग्राफ, 119 नए मामलों के साथ 875 एक्टिव केस, ओपीडी में भीड़

Coronavirus Update: स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक जनपद लखनऊ में सोमवार को कोविड-19 के नए 119 मामले सामने आए. इनमें सरोजनीनगर में 7, सिल्वर जुबली में 9, इन्दिरानगर में 12, आलमबाग में 14, चिनहट में 14, गोसाईगंज में 15, एनके रोड में 16, अलीगंज में 21 व अन्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले.

By Sanjay Singh | April 17, 2023 9:16 PM

Lucknow: राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने का सिलसिला लगातार जारी है. स्वास्थ्य महकमे के तमाम दावों के बावजूद नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. राजधानी में सोमवार को एक बार फिर 100 से अधिक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. लखनऊ शहर में लगातार चौथे दिन 100 से अधिक नए कोविड 19 मरीज चिह्नित किए गए हैं.

स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक जनपद लखनऊ में सोमवार को कोविड-19 के नए 119 मामले सामने आए. इनमें सरोजनीनगर में 7, सिल्वर जुबली में 9, इन्दिरानगर में 12, आलमबाग में 14, चिनहट में 14, गोसाईगंज में 15, एनके रोड में 16, अलीगंज में 21 व अन्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ ही सोमवार को 40 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए. लखनऊ में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 875 पहुंच गई है.

Also Read: अतीक-अशरफ हत्याकांड में योगी सरकार का बड़ा फैसला, जांच के लिए दो एसआईटी गठित, इन वरिष्ठ अफसरों को किया शामिल
अस्पतालों की ओपीडी में प्रतिदिन पहुंच रहे 100 से अधिक मरीज

इस बीच राजधानी में कोरोना के साथ बुखार के मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. अस्पतालों की ओपीडी में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है. चिकित्सकों के मुताबिक ऐसे मरीजों की जांच में अधिकांश में कोरोना संक्रमण नहीं पाया जा रहा. लेकिन, उनके लक्षण कोविड 19 जैसे ही हैं.

बलरामपुर अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में हर दिन इस तरह की शिकायत वाले 150 से अधिक मरीज आ रहे हैं. इसी तरह लोकबंधु अस्पताल में भी इतनी ही संख्या में प्रतिदिन मरीज सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. सिविल अस्पताल में भी प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक लोग ऐसी समस्याओं से ग्रसित होकर ओपीडी में आ रहे हैं. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक लक्षणों के आधार पर मरीजों की कोविड 19 जांच करवाई जा रही है.

कोविड-19 से बचाव के लिए बरतें सावधानियां

  • वृद्ध एवं बच्चों को भीड़ भाड़ वाली जगहों पर ले जाने से बचें.

  • सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों, बाजारों एवं अन्य भीडभाड वाले स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें.

  • सर्दी, जुकाम, बुखार की समस्या होने पर तत्काल कोरोना संक्रमण की जांच कराएं और रिपोर्ट आने से पहले ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.

  • कोरोना को लेकर लापरवाही बिलकुल नहीं बरतें. एक मरीज की लापरवाही भी अन्य पर भारी पड़ सकती है.

Next Article

Exit mobile version