लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ कोर्ट में हुए संजीव जीवा हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह, सुनील श्रीवास्तव, धर्मेंद्र और महिला आरक्षी निधी देवी का नाम शामिल है. शुरुआती जांच में इन पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है.
बता दें कि बुधवार को यूपी की राजधानी लखनऊ के सिविल कोर्ट में पेशी होने आए संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं हत्यारोपी शूटर विजय यादव अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है. आरोपी शूटर विजय यादव को लखनऊ जेल भेज दिया गया है. आरोपी शूटर को भारी सुरक्षा के बीच लखनऊ जेल भेजा गया. सीजेएम ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गठित एसआईटी ने गुरुवार शाम जेसीपी कानून व्यवस्था के कार्यालय में जीवा की सुरक्षा में आए 10 पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य पुलिसकर्मियों के बयान लिए. इसके बाद घटना के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों से जानकारी ली. जानकारी के अनुसार एसआईटी में शामिल IG प्रवीण त्रिपाठी, मोहित अग्रवाल, जेसीपी क्राइम जीलाब्जा चौधरी ने गुरुवार शाम को बयान लिया. इसके बाद कुछ प्रत्यक्षदर्शी पुलिसकर्मियों से भी सवाल-जवाब किये. साथ ही डीसीपी व एडीसीपी से विजय के बयान के बारे में भी जानकारी ली. एसआईटी शुक्रवार को भी कोर्ट परिसर में पहुंचेगी.
Also Read: संगीनों के साए में सजी संजीव उर्फ जीवा की चिता, अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों का जमा कराया पहचान पत्र
संजीव जीवा हत्याकांड मामले में आरोपी विजय यादव का देर शाम मेडिकल कॉलेज जाकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 21 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में लिए जाने का आदेश दिया है. विजय यादव के खिलाफ पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने 7 जून को वजीरगंज थाने में विभिन्न धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी. घटना के समय ही आरोपी विजय यादव को पकड़ लिया गया था. उसके पास से हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर बरामद किया गया था.