Coronavirus Outbreak in Uttar Pradesh : गर्भवती समेत एक अन्य महिला मरीज के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, हॉस्पिटल सील

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग निजी नर्सिंगहोम में इलाज कराने आयी दो महिलाओं के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद दोनों अस्पतालों को बंद कर दिया गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जेल रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम की मालकिन स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से शहर के बख्शीपुरा मोहल्ला निवासी आठ माह की गर्भवती महिला इलाज कराने आयी थी. महिला को भर्ती करने से पूर्व कोविड-19 की जांच के लिए उसे वापस घर भेजा गया था. उसका नमूना एकत्र कर जांच करायी गयी थी.

By Samir Kumar | May 5, 2020 6:26 PM

बहराइच/अमेठी/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग निजी नर्सिंगहोम में इलाज कराने आयी दो महिलाओं के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद दोनों अस्पतालों को बंद कर दिया गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जेल रोड पर स्थित एक नर्सिंग होम की मालकिन स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से शहर के बख्शीपुरा मोहल्ला निवासी आठ माह की गर्भवती महिला इलाज कराने आयी थी. महिला को भर्ती करने से पूर्व कोविड-19 की जांच के लिए उसे वापस घर भेजा गया था. उसका नमूना एकत्र कर जांच करायी गयी थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि इसी प्रकार शहर के नानपारा रोड स्थित एक हड्डी रोग अस्पताल में दो दिन पूर्व कूल्हे के ऑपरेशन के लिये भर्ती बौंडी क्षेत्र से आयी एक महिला मरीज की भी जांच करायी गयी थी. मंगलवार को आयी जांच रिपोर्ट में दोनों महिलाएं कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी हैं. इस तरह जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है.

सिंह ने बताया कि संक्रमण फैलने की आशंका के मद्देनजर दोनों नर्सिंग होम बंद कर दियेे गये हैं. नर्सिंग होम के चिकित्सकों को सपरिवार, अस्पताल कर्मियों, एक्सरे विभाग और मेडिकल स्टोर के कर्मियों को अस्पताल में ही पृथक किया गया है. उधर, जिला चिकित्सालय में पृथक किये गये दो संदिग्ध कोरोना मरीज मंगलवार की दोपहर अस्पतालकर्मियों को चकमा देकर भाग निकले. पुलिस क्षेत्राधिकारी त्रयंबक नाथ दुबे ने बताया कि पृथक किये गये दो व्यक्तियों के भागने की सूचना मिलते ही अस्पताल के बाहर नाकेबंदी कर उन्हें पुलिस ने पकड़कर फिर से पृथक किया है. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया जायेगा.

अमेठी : महिला के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद इलाका सील

वहीं, उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के मुसाफिरखाना इलाके में एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मंगलवार को बताया कि गत एक मई को अजमेर से अमेठी के मुसाफिरखाना इलाके में लौटी एक महिला समेत आठ लोगों के नमूने जांच के लिये भेजे गये थे, जिनमें वह महिला कोविड-19 से संक्रमित पायी गयी है. बाकी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जिलाधिकारी ने बताया कि मुसाफिरखाना के कई इलाकों को अस्थाई तौर पर सील कर दिया गया है.

Also Read: Honor killing in Banda: मां ने बेटी की हत्या कर शव को गड्ढे में दफनाया, रात भर घर से गायब रहने पर दिया घटना को अंजाम
यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,859 हुई

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 2,859 हो गयी. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, प्रदेश में वायरस के मामलों की कुल संख्या 2,859 हो गयी है. अभी 1862 मरीजों का इलाज चल रहा है. कुल 944 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं.” प्रसाद ने बताया कि 20 प्रयोगशालाएं पूरी तरह से काम कर रही हैं. सोमवार को 3355 लोगों के नमूने लिये गये थे और प्रयोगशालाओं को 3521 नमूने जांच के लिये भेजेंगे.

Also Read: Covid-19 Lockdown 3.0 : लखनऊ समेत यूपी के अन्य हवाई अड्डों पर चिकित्सा जांच के प्रबंध किये जाये : CM योगी

Next Article

Exit mobile version