profilePicture

Covid-19 Pandemic : UP की दिव्यांग लड़की ने Corona Relief Fund में दान कर दी 10 महीने की पेंशन

कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट में जहां हर तरफ से मदद के हाथ बढ़ रहे हैं, वहीं यूपी की एक दिव्यांग लड़की ने बड़ा जज्बा दिखाते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी दस महीने की पेंशन दान कर दी.

By Samir Kumar | April 27, 2020 8:04 PM
an image

लखनऊ : कोरोना संक्रमण से उत्पन्न संकट में जहां हर तरफ से मदद के हाथ बढ़ रहे हैं, वहीं यूपी की एक दिव्यांग लड़की ने बड़ा जज्बा दिखाते हुए सोमवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में अपनी दस महीने की पेंशन दान कर दी. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए वीडियो साझा किया, जिसमें सबीना सैफी मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दस महीने की पांच हजार रुपये पेंशन देते हुए देश और प्रदेशवासियों से कर्तव्य पालन की अपील करती भी नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में भारतीय स्टेट बैंक की सआदतगंज शाखा के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार राम कह रहे हैं, ”आज दिनांक 27 अप्रैल 2020 को दिव्यांग सबीना सैफी, जो अति गरीब हैं, अपनी दस महीने की पेंशन 5000 रुपये मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दान दे रही हैं, जो सराहनीय है. मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.”

वीडियो में सबीना कहती हैं, ”समस्त भारतवासियों और प्रदेशवासियों को कुमारी सबीना का नमस्कार. आज मुझे सौभाग्य मिला है कि इस विपदा की घड़ी में, मैं अपने कर्तव्य का निर्वाह कर पायी. सबको अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए क्योंकि हमारा भी देश के प्रति कुछ कर्तव्य है.”

सबीना देख नहीं सकती हैं. उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ लेना नहीं बल्कि देना भी है और सबसे पहले वह वीरेंद्र कुमार राम को धन्यवाद करती हैं क्योंकि उन्हें बाहर जाने में दिक्कत आ रही थी इसलिए राम स्वयं उनके घर आ गये. सबीना ने कहा कि ये कार्य सबको करना चहिए. विशेषकर मुस्लिम समुदाय के लोग भी आगे आयें. उन्होंने कहा, “जिसकी जो क्षमता है. जरूरी नहीं कि पांच हजार रुपये दान करें या पांच सौ रुपये, ये कुछ नहीं होता है. भावना की बात होती है.”

Also Read: NOIDA : ‘लॉकडाउन’ के कारण मानसिक तनाव में थी महिला टीचर, 17वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

उन्होंने कहा, ”अपनी क्षमता के अनुसार आप जो भी कर सकते हैं, इस विपत्ति की घड़ी में अवश्य करिये. करके देखिये, अच्छा लगता है.” सबीना ने शाखा प्रबंधक को अपने सहयोगी आकाश शर्मा की ओर से भी 500 रुपये की राशि प्रदान की.

Also Read: Covid-19 Pandemic in Bihar Updates : लॉकडाउन में तैनात पुलिस कर्मियों तक पहुंचा कोरोना, सैकड़ों पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन

Next Article

Exit mobile version