लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 53 और लोगों की मौत हो गयी तथा इस संक्रमण के 5156 नये मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 53 और लोगों की मौत होने के साथ कोविड-19 संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2638 हो गयी है. जिन 53 मरीजों की मौत हुई उनमें सबसे ज्यादा सात राजधानी के थे.
विभाग के मुताबिक इसके अलावा वाराणसी और मुरादाबाद में तीन-तीन, सोनभद्र, इटावा, लखीमपुर खीरी, संत कबीर नगर, मथुरा, हरदोई, बस्ती, गाजीपुर, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर और कानपुर नगर में दो-दो, जबकि बरेली, देवरिया, सहारनपुर, बाराबंकी, अयोध्या, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, बहराइच, संभल, सीतापुर, अमरोहा, मैनपुरी, रायबरेली, जालौन तथा कौशांबी में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 5156 नये प्रकरण सामने आए. उनमें लखनऊ के सबसे ज्यादा 767 नये मरीज हैं. हालांकि, इसी दौरान राजधानी में 993 लोग ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी भी पा चुके हैं. इसके अलावा कानपुर नगर में 414, गोरखपुर में 353, प्रयागराज में 234, बरेली में 147, झांसी में 145, गोंडा में 130, अलीगढ़ में 114 और गौतम बुद्ध नगर में 104 नये मामले सामने आए हैं.
अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49,645 है. गत 16 अगस्त को ऐसे मरीज 51,537 थे यानी तीन दिन में लगभग दो हजार संख्या कम हुई है. जितने लोग संक्रमित हुए, उससे कहीं ज्यादा स्वस्थ हुए. प्रसाद ने बताया कि अब तक 1,15,227 लोग स्वस्थ होकर घरों को जा चुके हैं.
राज्य में स्वस्थ होने का प्रतिशत 68.78 प्रतिशत है. मंगलवार को 5620 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 1,07,768 सैम्पल जांचे गये तथा अब तक कुल 40,75,174 सैम्पल टेस्ट किये जा चुके हैं. उन्होंने कहा, ”अब तक कुल 40 लाख की संख्या पार करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है.”
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पूल टेस्टिंग के माध्यम से मंगलवार को पांच पांच सैम्पल के 1854 पूल लगाये गये, जिनमें से 300 पाजिटिव पाये गये. जबकि, दस दस पूल के 158 सैम्पल लगाये गये, जिनमें से 12 पाजिटिव निकले. उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप का लगातारा इस्तेमाल हो रहा है. इस ऐप के माध्यम से अब तक जिन लोगों को एलर्ट आये, ऐसे 9, 38, 378 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष या मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से फोन कर हालचाल लिया गया है.
प्रसाद ने बताया कि ‘ई संजीवनी’ पोर्टल का लगातार प्रदेशवासी उपयोग कर रहे हैं. मंगलवार को 1621 लोगों ने घर बैठे चिकित्सकों की राय प्राप्त की. सर्विलांस का कार्य लगातार जारी है. कुल 62,772 इलाकों में सर्विलांस का कार्य किया गया है और 1,80,57,170 घरों में 9,08,16,087 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड हेल्पडेस्क बड़ी संख्या में स्थापित किये गये हैं और अब तक 62,498 कोविड हेल्पडेस्क स्थापित किये जा चुके हैं. इन हेल्पडेस्क पर 6, 60, 947 लक्षणात्मक लोगों को चिन्हांकित किया गया है.
प्रसाद ने बताया कि कुल 49, 645 उपचाररत मरीजों में 24, 127 लोग घर पर पृथक-वास में हैं. निजी अस्पतालों में भुगतान के आधार पर 1766 लोग उपचार करा रहे हैं. सेमी पेड एल-1 प्लस सुविधा के तहत होटलों में 281 लोग इलाज करा रहे हैं. शेष लोग सरकारी अस्पतालों में एल-1, एल-2, एल-3 चिकित्सालयों में उपचार करा रहे हैं.
Upload By Samir Kumar