Covid Vaccine UP: 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन, बुजुर्गों को लगेगा प्रीकॉशन डोज
10 जनवरी से 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति जो सहरुग्णता से ग्रसित हैं और उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है को चिकित्सक की सलाह पर प्रीकॉशन डोज दी जाएगी.
Lucknow News: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए तीन जनवरी से 15 से 18 साल के किशोर, किशोरियों को कोविड के टीके लगेंगे. उन्हें सिर्फ कोवैक्सिन की डोज लगाई जाएगी. वहीं 10 जनवरी से दोनों डोज लगवा चुके हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज लगेगी.
इस संबंध में यूपी के सभी डीएम व सीएमओ को आदेश जारी कर दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि 10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर को प्रीकॉशन डोज से आच्छादित किया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए कोविड-19 की दूसरी खुराक लेने के 9 माह अथवा 39 सप्ताह पूरे होने के बाद ही प्रीकॉशन डोज से आच्छादित किया जाएगा.
10 जनवरी से 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति जो सहरुग्णता से ग्रसित हैं और उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है को चिकित्सक की सलाह पर प्रीकॉशन डोज दी जाएगी. 60 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को प्रीकॉशन डोज के समय डॉक्टर से कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी. ऐसे व्यक्ति चिकित्सकीय परामर्श पर डोज प्राप्त कर सकेंगे. वहीं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले कर्मचारी भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
जारी आदेश में कहा गया है कि प्रीकॉशन डोज कोविड 19 की दूसरी खुराक लेने के 9 माह अथवा 39 सप्ताह पूर्व होने के पश्चात ही लिया जा सकता है. कोविन सिस्टम ऐसे लाभार्थियों को प्रीकॉशन डोज ड्यू. होने पर एसएमएस से सूचित करेगा. हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाइन वर्कर जो 60 वर्ष से कम आयु के हैं उन्हें विभागीय रोजगार प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. आन साइट मोड में यह सुविधा केवल सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगी.