Loading election data...

World Cup 2023: लखनऊ वालों पर चढ़ा क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का खुमार, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का महामुकाबला

यूपी की राजधानी लखनऊ पहली दफा क्रिकेट विश्वकप के मुकाबलों का गवाह बनने जा रहा है. जाहिर है कि नवाबों की नगरी में क्रिकेट का उत्साह चरम पर है. युवाओं में खासतौर से उत्साह की लहर है. दरअसल गुरुवार को जब इकाना स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी.

By Rajneesh Yadav | October 12, 2023 9:08 PM
an image

World Cup 2023: यूपी की राजधानी लखनऊ पहली दफा क्रिकेट विश्वकप के मुकाबलों का गवाह बनने जा रहा है. जाहिर है कि नवाबों की नगरी में क्रिकेट का उत्साह चरम पर है. युवाओं में खासतौर से उत्साह की लहर है. दरअसल गुरुवार को जब इकाना स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी तो लखनऊ में एक नया इतिहास रचा जाएगा. यह पहला मौका होगा जब विश्व कप का कोई मुकाबला लखनऊ में होगा. इस इतिहास का गवाह बनने के लिए लखनऊ पूरी तरह तैयार है. इकाना स्टेडियम ही नहीं बल्कि उसके आसपास का इलाका दुल्हन की तरह सजाया गया है. विदेशी खिलाड़ियों और मेहमानों की दिल से आवभगत हो रही है. पहले खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स फिर डेविस कप और अब क्रिकेट विश्व कप. लखनऊ खेलों का बड़ा हब बन गया. लखनऊ 1952 में भारत – पाकिस्तान टेस्ट में पहली दफा अंतरराष्ट्रीय मैच का गवाह बना. 1989 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया. 24 वर्षों में लखनऊ ने कई बदलाव देखे. वन डे , 20 -20 आईपीएल से होते हुए यह सफर विश्व कप तक पहुंच गया.

Exit mobile version