Loading election data...

मैनपुरी में ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

मैनपुरी में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.

By Radheshyam Kushwaha | June 19, 2023 5:13 PM

लखनऊ. यूपी के मैनपुरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर आपसी रंजिश में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. एक महिला और दो पुरुषों की मौत हो गयी है. घायल महिला को इलाज के लिए सैफई हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी है. यह घटना थाना करहल के नगला अतराम की बतायी जा रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार करहल के गांव नगला अतिराम में रास्ते को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की एक महिला सहित पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मरने वाले एक ही परिवार के हैं. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से हत्यारोपी फरार हो गया है. हत्याकांड के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे एसपी विनोद कुमार, एएसपी राजेश कुमार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Also Read: UP News: करोड़ों की परियोजनाओं से संवरेगा गोरखपुर, मुख्यमंत्री योगी 20 जून को करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण ट्रिपल मर्डर के बाद गांव में तनाव

बताया जा रहा है कि गांव नगला अतिराम निवासी कायम सिंह और सोबरन सिंह एक ही परिवार के हैं. दोनों के घर आसपास हैं. दोनों के बीच घर से निकलने के रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार को इसी विवाद को लेकर सोबरन ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इसमें कायम सिंह (50) उनके पिता रामेश्वर सिंह (75) और ममता पत्नी वीकेश (27) की मौके पर ही मौत हो गई. गोली गने से परिवार की एक अन्य महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे मेडिकल कॉलेज सैफई भेजा गया है. ट्रिपल मर्डर के बाद गांव में तनाव के हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version