Loading election data...

Exclusive: यूपी में साइबर थाने अब एसपी एसएसपी कमिश्नर के जिम्मे, अभी तक आईजी साइबर क्राइम का था नियंत्रण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में साइबर क्राइम थाने खोलने के आदेश दिये हैं. इसी के तहत 18 परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों की जिम्मेदारी जिले के एसपी-एसएसपी और कमिश्नर को दी गयी है.

By Amit Yadav | November 3, 2023 3:40 PM
an image

Lucknow: यूपी में साइबर थाने पर प्रशासनिक नियंत्रण जिले के एसपी, एसएसपी और कमिश्नरेट में कमिश्नर का होगा. उत्तर प्रदेश शासन ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं. अभी तक यह जिम्मेदारी साइबर क्राइम मुख्यालय में तैनात आईजी के जिम्मे थी. पुलिस मुख्यालय में तैनात दो आईपीएस रैंक के अधिकारी साइबर क्राइम से जुड़े मामले देखते थे. वर्तमान में प्रदेश में 18 परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थाने हैं.

यूपी में पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) साइबर क्राइम के प्रशासनिक नियंत्रण में मिर्जापुर, गोंडा, आजमगढ़, सहारनपुर, अलीगढ़, कानपुर, बांदा, आगरा, मुरादाबाद, वाराणसी, झांसी, प्रयागराज, अयोध्या, बरेली, बस्ती व गोरखपुर में साइबर क्राइम थानों का गठन किया गया है. गठन के समय से ही इन साइबर क्राइम थानों का प्रशासनिक नियंत्रण और संचालन आईजी साइबर क्राइम, एसपी साइबर क्राइम, एएसपी साइबर क्राइम करते थे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में साइबर क्राइम थाने खोलने के आदेश दिये हैं. इसी के तहत 18 परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों की जिम्मेदारी जिले के एसपी-एसएसपी और कमिश्नर को दी गयी है. भविष्य में यूपी सरकार 57 जिलों में थाने खोलने की तैयारी कर रही है. यूपी पुलिस ऑनलाइन वित्तय धोखाधड़ी की शिकायत के लिये एक हेल्प लाइन भी नंबर 1930 भी चलाती है. धोखाधड़ी होने के 24 घंटे के अंदर इस हेल्पलाइन पर शिकायत की जा सकती है.

Exit mobile version