Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शादी से एक दिन पहले घर में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. आग से बचने के डर से घरवालों ने छत से छलांग लगा दी. इस दौरान पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार लीकेज की वजह से चार सिलेंडर में आग लग गई.
दरअसल पूरा मामला लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार कॉलोनी का है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विनीत मिश्र के घर में आज दोपहर सिलेंडर फटने से आग लग गई. तिलक समारोह के दौरान खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई. इस दौरान घर का आधे से ज्यादा सामान जलक राख हो गया.
शादी से एक दिन पहले घर में सिलेंडर फटने से आग लग गई. चार सिलेंडर में एक साथ आग लग गई. इस दौरान एक सिलेंडर फट गया. आग से बचने के डर से घरवालों ने छत से छलांग लगा दी. घर के 5 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराय गया है. लीकेज की वजह से सिलेंडरो में आग लगी है. बताया जा रहा है कि छत से कूदने से एक युवती का पैर टूट गया. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गई और आग पर पर काबू पा लिया.
Also Read: Indian Railways: पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, देखें पूरी लिस्ट
बसंत विहार कालोनी निवासी विनीत के घर में आज तिलक समारोह की तैयारी हो रही थी. मकान के दूसरी मंजिल पर हलवाई खाना बना रहे थे. इसी दौरान चार सिलेंडरों में आग लग गई. आग लगने से वहां मौजूद लोग छत से कूद गए. जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आग लगने से घर में रखे सामान के सा 3 लाख से अधिक रुपये भी जल गए.