23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएएससीबी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट ने मन मोहा, देखें फोटो

सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी लखनऊ में 11वें डीएएससीबी क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार को हुई. आईडीएएस, आईएफए (सीसी) हरिहर मिश्रा ने स्वागत भाषण में कहा कि सुबह की बौछार भगवान का आशीर्वाद है. मुख्य अतिथि देविका रघुवंशी एडिशनल सीजीडीए, उपाध्यक्ष डीएएससीबी ने ध्वज फहराकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया.

Undefined
डीएएससीबी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट ने मन मोहा, देखें फोटो 10

मुख्य अतिथि देविका रघुवंशी एडिशनल सीजीडीए को प्रतिभाग करने वाली टीमों ने (4 महिलाओं और 8 पुरुषों) सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया. उसके बाद शपथ समारोह हुआ. 11GRRC और AMC के बैंड ने संगीत बजाया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मनमोहक प्रस्तुति दी गई.

Undefined
डीएएससीबी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट ने मन मोहा, देखें फोटो 11

मुख्य अतिथि देविका रघुवंशी एडिशनल सीजीडीए को प्रतिभाग करने वाली टीमों ने (4 महिलाओं और 8 पुरुषों) सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया. उसके बाद शपथ समारोह हुआ. 11GRRC और AMC के बैंड ने संगीत बजाया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मनमोहक प्रस्तुति दी गई.

Undefined
डीएएससीबी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट ने मन मोहा, देखें फोटो 12

मुख्य अतिथि देविका रघुवंशी एडिशनल सीजीडीए ने प्रतिभाग करने वाली टीमों (4 महिलाओं और 8 पुरुषों) से उनका परिचय जाना. कार्यक्रम में शपथ समारोह हुआ. 11GRRC और AMC के बैंड ने संगीत बजाया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Undefined
डीएएससीबी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट ने मन मोहा, देखें फोटो 13

मुख्य अतिथि देविका रघुवंशी एडिशनल सीजीडीए ने प्रतिभाग करने वाली टीमों (4 महिलाओं और 8 पुरुषों) से उनका परिचय जाना. कार्यक्रम में शपथ समारोह हुआ. 11GRRC और AMC के बैंड ने संगीत बजाया.

Undefined
डीएएससीबी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट ने मन मोहा, देखें फोटो 14

देविका रघुवंशी एडिशनल सीजीडीए ने 6 खेल टूर्नामेंट आयोजित करके लखनऊवासियों के खेल प्रेमपूर्ण स्वभाव की तारीफ की. उन्होंने लखनऊ कार्यालय का विशेष उल्लेख किया, क्योंकि इसने 2002 में बैडमिंटन टूर्नामेंट और इससे पहले दो बार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया था. उन्होंने सिकंदराबाद में पहले क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी के बाद से हुई प्रगति और प्रगति की भी सराहना की. उन्होंने टीमों के बीच निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धी खेल की जरूरतों और लाभों पर जोर दिया.

Undefined
डीएएससीबी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट ने मन मोहा, देखें फोटो 15

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. “आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाह नगर के 30 छात्रों, पायनियर मोंटेसरी इंटर कॉलेज, एल्डिको-I के 30 छात्रों द्वारा “लहरा दो” गीत पर नृत्य पेश करने के लिये पुरस्कृत किया गया.

Undefined
डीएएससीबी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट ने मन मोहा, देखें फोटो 16

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. “आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाह नगर के 30 छात्रों, पायनियर मोंटेसरी इंटर कॉलेज, एल्डिको-I के 30 छात्रों द्वारा “लहरा दो” गीत पर नृत्य पेश करने के लिये पुरस्कृत किया गया. पीसीडीए (सीसी) लखनऊ की सुश्री दिव्या पांडे द्वारा लयबद्ध योग का प्रदर्शन किया गया.

Undefined
डीएएससीबी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट ने मन मोहा, देखें फोटो 17

कार्यक्रम में आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, बादशाह नगर के 30 छात्रों ने मैश अप गीत पर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया. पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज, एल्डिको-I के 30 छात्रों ने “लहरा दो” गीत पर नृत्य पेश किया.

Undefined
डीएएससीबी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मार्च पास्ट ने मन मोहा, देखें फोटो 18

इस अवसर पर मेजर जनरल जे के गेरा, एमजीएएससी, मुख्यालय सीसी, मेजर जनरल सी जयचंद्रन, सीई सीसी, मेजर जनरल गौतम महाजन सीएसओ, मुख्यालय सीसी, प्रमोद कुमार, आईडीएएस, आईएफए (सीएसी) प्रयागराज, जयसीलन टी, आईडीएएस, सीडीए, चेन्नई, ब्रिगेडियर राकेश दत्ता कमांडेंट, एएफएमएसडी, ब्रिगेडियर एम सूरज प्रकाशम, एचक्यूसीसी, ब्रिगेडियर राजू अग्रवाल डिप्टी कमांडेंट, कमांड अस्पताल, डॉ. जयपाल सिंह, आईडीएएस (सेवानिवृत्त) सीनियर ज्वाइंट सीजीडीए भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें