14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुरी फिल्म निर्देशक के कमरे से लाश बरामद, होटल के रूम में बिस्तर पर पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

भोजपुरी फिल्म 'दो दिल बंधे एक डोरी से' के निर्माता-निर्देशक की मौत बुधवार को संदिग्ध हालत हो गयी है. भोजपुरी फिल्म निर्देशक का शव रॉबर्ट्सगंज नगर के एक होटल के कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला.

लखनऊ. भोजपुरी इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर फिल्म ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ के निर्माता-निर्देशक की मौत बुधवार को संदिग्ध हालत हो गयी है. भोजपुरी फिल्म निर्देशक का शव रॉबर्ट्सगंज नगर के एक होटल के कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने इस घटना की सूचना घरवालों को दी. जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ही वह पिछले 12 दिनों से यहां पर ठहरे हुए थे. घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने कमरे से सिगरेट के पैकेट और दवाइयां बरामद की है.

होटल के रूम में बिस्तर पर पड़ा मिला शव

जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के थाणे निवासी सुभाष चंद्र तिवारी (60) भोजपुरी फिल्म ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ का निर्माण कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग सोनभद्र के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है. इसी सम्बंध में फिल्म यूनिट पिछले 12 मई से यहां अलग-अलग होटल में ठहरी हुई है. कुछ कलाकारों के साथ सुभाष चंद्र तिवारी वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित एक होटल में रूके थे. फिल्म यूनिट के सदस्यों के मुताबिक सुभाषचंद्र मंगलवार की शाम से ही कुछ परेशान थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने होटल पहुंचने के बाद फिल्म के हीरो प्रेम सिंह और हीरोइन काजल यादव को भुगतान देकर मुंबई जाने के लिए एक कार से वाराणसी एयरपोर्ट भेजा था.

Also Read: बलिया में शहरीकरण के नाम पर बिजली विभाग ने लगाया जुर्माना, अब उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाएंगे पीड़ित
घटना की जांच में जुटी पुलिस

रात करीब दो बजे वे अपने कमरे में सोने चले गए. बुधवार की सुबह देर तक बाहर नहीं निकले. इसके बाद साथी कलाकार उन्हें जगाने के लिए पहुंचे. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर आवाज नहीं आयी. इसके बाद होटल प्रबंधन के माध्यम से सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो बिस्तर पर सुभाषचंद्र मृत हालत में मिले. इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस ने उनके घरवालों को दी और शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी मनोज सिंह ने मीडिया से बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है. परिजनों का इंतजार किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें