15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Umesh Pal की मां अतीक के मारे जाने तो BJP सांसद गाड़ी पलटने की करते रहे बात,जानिये माफिया को किसने क्या कहा ?

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर कार्रवाई को लेकर राजनेताओं की ओर से लगातार बयान आते रहे. अतीक अहमद की गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती जेल से प्रयागराज की नैनी जेल तक की यात्रा भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रही.

लखनऊ . उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर कार्रवाई को लेकर राजनेताओं की ओर से लगातार बयान आते रहे. उमेश पाल की मां शांति देवी टीवी पर दिये अपने बयान में कहा कि अतीक अहमद को सजा मिलने से क्या होगा? जिस तरह मेरे बेटे को मारा गया है, उसी तरह इसका भी एनकाउंटर होना चाहिए. पत्नी जया पाल का कहना था कि जब तक अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार को सजा नहीं मिलेगी, तब तक हमें सुकून नहीं मिलेगा. भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने एक बार फिर अतीक को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद यूपी पहुंच चुका है. गाड़ी को पलटना होगा तो पलट ही जाएगी. उन्होंने कहा, ‘मैं तो चाहता हूं गाड़ी पलट जाए’. सत्ता के सरक्षण से अतीक अहमद आगे बढ़ा है. अतीक अहमद को कठोर सज़ा मिलनी चाहिए.

पिछली सरकारों के संरक्षण से शक्तिशाली हुआ अतीक अहमद : भूपेंद्र चौधरी

उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. योगी जी ने प्रदेश में माफियाओं के गठजोड़ को खत्म किया है. पिछली सरकारों के दौरान ये लोग इनसे संरक्षण के कारण शक्तिशाली हो गए थे. अतीक अहमद के भाई अशरफ के मामले में यूपी सरकार कोर्ट के आदेश का पालन कर रही है. राज्य सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.

हमने कैमरे की व्यवस्था की और उसे कड़ी सुरक्षा में रखा : जेल मंत्री

अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल लाने पर उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा है कि अतीक अहमद आदि को लेकर हमने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था कर रखी है. जैसे कोर्ट ने निर्देश दिया कि अगर वो समय से जेल पहुंचता है तो उसे (अतीक अहमद) जेल में रखा जाए. हमने कैमरे की व्यवस्था की और उसे कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा.

गुंडों और माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी : डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में उसे पुलिस अभिरक्षा में लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. प्रदेश सरकार शुचिता और पारदर्शिता के साथ अपना काम कर रही है. उन्होंने अतीक अहमद के रास्ते में एनकाउंटर की आशंका पर कहा कि आशंका से कुछ नहीं होता. हम अदालत के निर्णय का पालन कर रहे हैं. प्रदेश में कानून का राज स्थापित है. गुंडों और माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें