Loading election data...

Diwali Mela: यूपी में दीपावली मेला आज से, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन, जानें खास बातें

Diwali Mela: उत्तर प्रदेश में आज से दीपावली मेले की शुरुआत हो रही है. यह मेला चार नवंबर तक चलेगा. इसे पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा. लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ झूलेलाल पार्क में लगने वाले मेले का शुभारंभ करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2021 2:53 PM

Diwali Mela in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में आज से दीपावली मेला आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार शाम को राजधानी लखनऊ में झूलेलाल घाट पर इसका उद्घाटन करेंगे. दीपावली मेला चार नवंबर तक चलेगा. प्रभारी अपर मुख्य सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह ने इस सम्बन्ध में बुधवार को शासनादेश जारी किया.

शासनादेश के मुताबिक, दीपावली मेले के लिए शहरों में पर्याप्त और समुचित स्थान का चयन किया जाएगा, जिसमें फूड स्टाल, मनोरंजन के झूले आदि व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा सकेगा. पार्किंग की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी. मेला स्थान में स्ट्रीट वेंडर के लिए भी स्थान की व्यवस्था की जाएगी. मेला स्थल पर साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही, कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा.

Also Read: Diwali offer: Smartphone खरीदने पर एक लीटर पेट्रोल फ्री, दिवाली से पहले इस दुकानदार के ऑफर की हो रही खूब चर्चा

दीपावली मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मंच की व्यवस्था की जाएगी. मेले को आकर्षक बनाने के लिए सेल्फी, सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स और विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

Also Read: Lucknow News: लखनऊ में रेस्टोरेंट मालिक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

लखनऊ में दीपावली मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झूलेलाल पार्क में करेंगे. वहीं, दूसरी जगहों पर सांसद और जिले के प्रभारी मंत्री मेले में शामिल होंगे.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version