Deepotsav 2023: अयोध्या में धरती पर उतर आयी आकाशगंगा, 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर बनाया रिकार्ड, फोटो

अयोध्या में छोटी दीपावली के मौके पर अद्भुत रिकार्ड बना. 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर अयोध्या का नाम एक बार फिर विश्व रिकार्ड में दर्ज किया गया. इस मौके के गवाह सीएम योगी के साथ 53 देशों के राजदूत भी बनें.

By Amit Yadav | November 11, 2023 8:57 PM
undefined
Deepotsav 2023: अयोध्या में धरती पर उतर आयी आकाशगंगा, 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर बनाया रिकार्ड, फोटो 12

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की अयोध्या ने नया कीर्तिमान बनाते हुए दीपोत्सव 2023 में 22.23 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए. पिछले वर्ष 2022 में प्रज्ज्वलित 15.76 लाख दीपों से इस बार यह संख्या लगभग छह लाख 47 हजार अधिक रही. ड्रोन से की गई दीपों की गणना के उपरांत दीपोत्सव ने नया कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अयोध्या के प्रति प्रतिबद्धता ने एक बार फिर इस प्राचीन नगरी को वैश्विक रिकॉर्ड सूची में दर्ज कराया है.

Deepotsav 2023: अयोध्या में धरती पर उतर आयी आकाशगंगा, 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर बनाया रिकार्ड, फोटो 13

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस ‘भव्य दीपोत्सव’ को देखा और अंततः एक साथ एक स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में दीप प्रज्ज्वलन को विश्व कीर्तिमान का दर्जा दिया। कीर्तिमान रचने में राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व इससे जुड़े महाविद्यालयों के शिक्षक, इंटर कॉलेजों के शिक्षक व छात्रों, स्वयंसेवी संस्थाओं की बड़ी भूमिका रही.

Deepotsav 2023: अयोध्या में धरती पर उतर आयी आकाशगंगा, 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर बनाया रिकार्ड, फोटो 14

दीप प्रज्ज्वलन का नियत समय शुरू होते ही ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ के जाप के साथ एक-एक कर 22.23 लाख दीप जलाए गए. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों द्वारा कीर्तिमान रचने की घोषणा के साथ ही पूरी अयोध्या ‘जय श्री राम’ के उद्घोष से गुंजायमान हो उठी.

Deepotsav 2023: अयोध्या में धरती पर उतर आयी आकाशगंगा, 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर बनाया रिकार्ड, फोटो 15

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से ड्रोन की गणना के उपरांत एग्जीक्यूटर स्वप्निल दंगारीकर व कन्सल्टेंट निश्चल बरोट द्वारा जैसे ही यह जानकारी दी गई. इससे पहले विगत वर्ष भी दीप प्रज्ज्वजन का कीर्तिमान रचा गया था.

Deepotsav 2023: अयोध्या में धरती पर उतर आयी आकाशगंगा, 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर बनाया रिकार्ड, फोटो 16

अयोध्या में 22 लाख 23 हजार दीपों की आभा ने जहां विश्व कीर्तिमान स्थापित करके पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया, वहीं सोशल मीडिया पर योगी सरकार का ये महा उत्सव लगातार टॉप ट्रेंड में बना रहा.

Deepotsav 2023: अयोध्या में धरती पर उतर आयी आकाशगंगा, 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर बनाया रिकार्ड, फोटो 17

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लगभग साढ़े चार घंटे तक नंबर एक पर #AyodhyaDeepotsav2023 ट्रेंड करता रहा। इस दौरान 40 हजार से भी ज्यादा बार यूजर्स ने इस हैशटैग के जरिये अयोध्या दीपोत्सव से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो आदि शेयर करते हुए अपनी भावनाओं का इजहार किया.

Deepotsav 2023: अयोध्या में धरती पर उतर आयी आकाशगंगा, 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर बनाया रिकार्ड, फोटो 18

इसके साथ ही #UtsavPradeshUttarPradesh, ‘प्रभु श्रीराम’, ‘गिनीज बुक’ तथा ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ भी काफी देर तक ट्रेंड में बना रहा। यूजर्स ने योगी सरकार के सातवें दीपोत्सव की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की.

Deepotsav 2023: अयोध्या में धरती पर उतर आयी आकाशगंगा, 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर बनाया रिकार्ड, फोटो 19

अयोध्या दीपोत्सव से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छाई रहीं. इसे रामराज्य की परिकल्पना के साकार होने जैसा बताया. हैशटैग उत्सव प्रदेश उत्तर प्रदेश, प्रभु श्रीराम, वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज बुक भी एक्स पर जमकर ट्रेंड हुए.

Deepotsav 2023: अयोध्या में धरती पर उतर आयी आकाशगंगा, 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर बनाया रिकार्ड, फोटो 20

अयोध्या में दीपोत्सव के मार्गदर्शक व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कलाकारों की हौसलाअफजाई की. इसके अलावा दीपोत्सव मे राम की पैड़ी पर रामायण आधारित लाइट एंड साउंड लेजर शो का करीब 20 मिनट आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल, विदेशी राजनायिकों व योगी मंत्रिमंडल के सदस्यों ने इसका अवलोकन किया.

Deepotsav 2023: अयोध्या में धरती पर उतर आयी आकाशगंगा, 22 लाख 23 हजार दीये जलाकर बनाया रिकार्ड, फोटो 21

2017 में अयोध्या में 1.71 लाख, 2018 में 3.01 लाख, 2019 में 4.04 लाख, 2020 में 6.06 लाख व 2021 में 9.41 लाख, 2022 में 15.76 लाख दीप प्रज्ज्वलित कर रिकॉर्ड बना. इस बार 22.23 लाख दीप प्रज्जवलित किया गया. योगी सरकार में हर वर्ष बढ़ते दीपों के साथ प्रदेश व देश की समृद्धि बढ़ती गई.

Also Read: Ayodhya Deepotsav 2023: भव्य दीपोत्सव के लिए तैयार रामनगरी अयोध्या, 51 घाटों पर सजाए गए 24 लाख दिये

Next Article

Exit mobile version