रक्षामंत्री राजनाथ ब्रह्मोस यूनिट की नींव रखते समय बोले- UP में अपराधियों की नहीं बुलडोजर वालों की बल्ले-बल्ले
'ब्रह्मोस-एनजी (अगली पीढ़ी)' पर उन्होंने कहा कि अधिक उन्नत मिसाइल प्रणाली, जिसने जमीन, पानी और हवा में अपनी मारक क्षमता साबित कर दी है.
Brahmos Unit In Lucknow: उत्तर प्रदेश में एक समय अपराधियों का बोलबाला था. मगर अब बुलडोजर वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है. यह बात केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार 26 दिसंबर को लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (DRDO) की लैब का शिलान्यास करने के समय कही.
उन्होंने कहा कि हम ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे हैं बल्कि आत्मरक्षा को नया आयाम देने के लिए बना रहे हैं. इस अवसर पर रक्षामंत्री ने इसे ‘ब्रह्मास्त्र’ बताते हुए कहा कि ब्रह्मोस लगातार नवीनतम तकनीक से लैस सबसे बहुमुखी हथियार के रूप में विकसित हो रहा है. ‘ब्रह्मोस-एनजी (अगली पीढ़ी)’ पर उन्होंने कहा कि अधिक उन्नत मिसाइल प्रणाली, जिसने जमीन, पानी और हवा में अपनी मारक क्षमता साबित कर दी है. आने वाले वर्षों में भारतीय सेना की आधुनिक युद्ध क्षमता को काफी मजबूत करेगी.
रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी एवं #UPCM श्री @myogiadityanath जी ने आज रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र और ब्रह्मोस विनिर्माण केंद्र, लखनऊ का शिलान्यास व @DRDO_India प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
CM जी ने कहा कि लखनऊ अब दुश्मन देश के खिलाफ दहाड़ने का कार्य भी करेगा। pic.twitter.com/kTnK3xHMTA
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 26, 2021
उन्होंने कहा कि हमने 3,732 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान लगाया था. 1,400 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश पहले ही प्राप्त हो चुका है. इसी के साथ उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कहा,‘उत्तर प्रदेश में एक समय अपराधियों का बोलबाला था. मगर अब बुलडोजर वालों की बल्ले-बल्ले हो गई है.’