Delhi Nizamuddin Markaz : तबलीगी जमात में शामिल हुए 17 विदेशियों समेत 30 पर FIR
नयी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन में हिस्सा लेने के बाद बहराइच व श्रावस्ती पहुंचे 17 विदेशियों सहित कुल 30 लोगों के खिलाफ पुलिस ने विदेशी पासपोर्ट, आपदा प्रबंधन व महामारी अधिनियम की धाराओं में मामले दर्ज किये हैं.
बहराइच/श्रावस्ती : नयी दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात के आयोजन में हिस्सा लेने के बाद बहराइच व श्रावस्ती पहुंचे 17 विदेशियों सहित कुल 30 लोगों के खिलाफ पुलिस ने विदेशी पासपोर्ट, आपदा प्रबंधन व महामारी अधिनियम की धाराओं में मामले दर्ज किये हैं. बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि थाना कोतवाली नगर में जमात कर रहे दो मस्जिदों में रुके कुल चार भारतीयों, सात थाईलैंड व दस इंडोनेशिया नागरिकों सहित कुल 21 लोगों को बुधवार को नोटिस दी गयी थी.
विपिन मिश्रा ने बताया कि इन सभी के खिलाफ गुरुवार को भादंसं की धारा 269, 270, 271,188, महामारी अधिनियम (1897) की धारा-3, पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12(3), विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14(बी), विदेशियों विषयक अधिनियम (1946) की धारा 14(सी) आपदा प्रबंधन अधिनियम (2005) की धारा 56 में मामला दर्ज किया गया.
श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि बुधवार शाम को मल्हीपुर थाना क्षेत्र के एक मदरसे में रुके पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी नौ मौलानाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269 व 270 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. ये सभी 13 मार्च को निजामुद्दीन मरकज में हुए आयोजन में हिस्सा लेकर लौटे हैं.