13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली के यूपी भवन में महिला के साथ यौन उत्पीड़न, कमरा नंबर 122 सील, तीन निलंबित, जानें पूरा मामला

दिल्ली के यूपी भवन में महिला के साथ हुई उत्पीड़न की घटना के बाद लखनऊ में हलचल तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस के एफआईआर दर्ज करने के साथ ही योगी सरकार ने मामले में तीन लोगों का निलंबन कर दिया है. कई अन्य पर भी गाज गिर सकती है. वहीं विपक्ष ने इसे लेकर आरोप लगाए हैं.

Lucknow: दिल्ली के यूपी भवन में एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ने राज्यवर्धन सिंह परमार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला की तहरीर पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि 26 मई को राज्यवर्धन सिंह परमार को गलत तरीके से कमरा दिया गया था. इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना भी साधा है.

तीन पर गिरी निलंबन की गाज

इस प्रकरण के बाद यूपी भवन का कमरा नंबर 122 सील कर दिया गया है. वहीं योगी सरकार ने कड़ा रवैया अपनाने को यूपी भवन में तैनात तीन लोगों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जानकारी होने पर कड़ी नाराजगी जताई है.

इन लोगों पर की गई कार्रवाई

जिन तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, उसमें व्यवस्था अधिकारी दिनेश कारूष, राकेश चौधरी और पारस को निलंबित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सचिव एसपी गोयल की तरफ निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही यूपी भवन के आरसी और एआरसी पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है. उधर दिल्ली की चाणक्यपुरी पुलिस ने मामला की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: UP Weather Update: पश्चिमी यूपी में आंधी-बारिश से बिगड़ेगा मौसम, लखनऊ में बढ़ी उमस, पारा फिर पहुंचा 40 के पार
नेताओं से मिलाने के बहाने यूपी भवन ले जाने का आरोप

बताया जा रहा है कि दिल्ली और मुंबई में रहने वाली महिला ने चाणक्यपुरी थाना पुलिस को दी अपनी तहरीर में कहा कि दो नेताओं से मिलाने की बात कहकर राज्यवर्धन सिंह उसे यूपी भवन ले गए. वहां स्वागत पटल पर राकेश चौधरी और पारस मौजूद थे. इन लोगों ने आरोपी को कमरा उपलब्ध कराया.

परमार को नहीं किया जा सकता कमरा आवंटित

कहा जा रहा है कि आरोपी राज्यवर्धन सिंह परमार उन लोगों की सूची शामिल नहीं है, जिन्हें यूपी भवन में कमरा आवंटित किया जाए. परमार और शिकायतकर्ता महिला 26 मई को कमरे में गए. वहीं अगले दिन महिला ने परमार के खिलाफ थाने में तहरीर दी. पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कमरा नंबर 122 में ले जाने के बाद उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए गए.

एफआईआर के बाद कमरा नंबर 122 सील

महिला की शिकायत के बाद चाणक्यपुरी स्थित यूपी भवन के कमरा नंबर 122 को दिल्ली पुलिस ने सील कर दिया है. आरोपी राजवर्धन सिंह परमार महाराणा प्रताप सेना नाम के संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष है. पुलिस परमार से जल्द पूछताछ कर सकती है. वहीं इस मामले में कार्रवाई किए जाने के बाद राजीव तिवारी को यूपी भवन की जिम्मेदारी दी गई है.

कांग्रेस हुई हमलावर, लगाए आरोप

मामले में यूपी कांग्रेस ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि दिल्ली के यूपी भवन में महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यवर्धन सिंह परमार ने यूपी भवन में एक महिला का यौन शोषण किया. यूपी भवन का हाल यह है कि वहां के अधिकारी ही ऐसे कांडों के लिए रूम उपलब्ध कराते आये हैं. फिलहाल व्यवस्था अधिकारी के साथ तीन अन्य कर्मचारियों को सस्पेंड करके मामले को घुमाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन, अगर इसकी तह तक नहीं पहुंचा गया. तो अभी न जाने कितनी महिलाओं की आबरू इन बलात्कारियों की हवस का शिकार बनेगी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें