रायबरेली में एकसाथ डेंगू के करीब छह नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा की टेंशन बढ़ गई है. वहीं छह नए मरीज आने के बाद अस्पताल हाउस फुल हो गया है. रायबरेली में कब तक डेंगू के 61 मरीज सामने आ चुके हैं. रायबरेली के साथ ही यूपी के कई जिलों में डेंगू लगातार पांव पसार रहा है.
जानकारी के मुताबिक रायबरेली में जांच कै दौरान हरचंदपुर में दो, डीह, राही, अमावां और शहर के छिवलामऊ में एक-एक मरीज मिला है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई है. वहीं इलाके में मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है.
इधर, मौसम में बदलाव के बाद जिले के अस्पताल में बुखार-सर्दी के कई मरीज भर्ती कराए गए हैं. अधिकारियों की मानें तो जिला अस्पताल का आइसीयू के अलावा सभी बेड फुल हो गया है. सीएमएस डॉ. एनके श्रीवास्तव ने बताया कि सभी बेड फुल हो गए हैं, लेकिन जो भी गंभीर मरीज आ रहे हैं, उन्हें भर्ती करके इलाज की सुविधा देने के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की गई है.
वहीं राजधानी लखनऊ में जीका वायरस के भी दो नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक राजधानी में जीका वायरस के 2 नए मरीज आलमबाग, एलडीए कॉलोनी में मिले हैं. दो नए मरीज मिलने के बाद लखनऊ में जीका के कुल 5 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं.
बताते चलें कि यूपी में डेंगू के अब तक करीब 25800 केस मिल चुके हैं. इस बार डेंगू ने यूपी में 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं डेंगू का सबसे अधिक केस फिरोजाबाद से मिला है.