Lucknow : देवरिया में एक विचलित कर देने वाली वारदात हुई है. एक गांव में संपत्ति के बंटवारे के लिए बेटे ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर पिता की गड़ासे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के मामले में मृतक के पुत्र, बहू, पौत्र समेत चार को नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मृतक बुजुर्ग के बेटे सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल, सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के ठेंगवल दूबे गांव में हरिवंश दुबे पर शुक्रवार की रात 12 बजे उनका मझला बेटा मनोज दुबे अपने बेटे अमन दुबे और गांव के बगल के एक युवक के साथ मिलकर उन पर गड़ासे से जानलेवा हमला कर दिया था. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों ने देर रात भागलपुर के काली चरणघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया.
मुखाग्नि उनके बड़े बेटे महिमा दुबे व छोटे बेटे विशाल दूबे ने दी. अंतिम संस्कार के बाद रविवार सुबह मृतक के पोते अमित दुबे ने कोतवाली में तहरीर दी. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने मृतक के मझले बेटे मनोज दुबे, बहू अंजू देवी, पौत्र अमन दुबे और पास के धनगड़ा गांव निवासी राजन दुबे समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना की रात को ही अमन दुबे और उसके दोस्त राजन दुबे को हिरासत में ले लिया था. जबकि शनिवार देर रात मुख्य आरोपी मनोज दुबे को पुलिस गोरखपुर से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कोतवाल गोपाल पांडेय ने बताया कि मृतक के पौत्र अमित की तहरीर पर चार नामजद समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.