22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoria News: महिला टीचर के साथ सिपाही ने दुष्कर्म कर किया ब्लैकमेल, मैट्रीमोनियल-साइट पर हुई थी मुलाकात

देवरिया में प्राइमरी स्कूल की महिला टीचर ने वाराणसी में तैनात सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं आरोपी सिपाही ने महिला टीचर का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की मांग की.

यूपी के देवरिया में प्राइमरी स्कूल की महिला टीचर ने वाराणसी में तैनात सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं आरोपी सिपाही ने महिला टीचर का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए की मांग की. पीड़ित महिला टीचर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही के विरुद्ध दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज किया है. जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित महिला प्राइमरी स्कूल में असिस्टेंट टीचर के पोस्ट पर तैनात हैं. वह शहर के कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहती हैं. पति से विवाद के कारण कोर्ट में तलाक का मुकदमा चल रहा है. महिला टीचर ने 2021 में मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर शादी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. पीड़िता का कहना है कि सिपाही ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिये उससे नजदीकी बढ़ाई फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला टीचर के मुताबिक, सिपाही ने महिला का वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार 10 से 15 हजार रुपए अपने खाते में मंगवाए. 6 अगस्त 2023 को सिपाही ने फोन पर धमकी दी कि तुम सरकारी टीचर हो यदि तीन महीने के भीतर 5 लाख रुपए नहीं दिए तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा.

Also Read: गोरखपुर: सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई लूट के घटना को 48 घंटे बीते, बदमाशों को पकड़ने में पुलिस नाकाम
यह है पूरा मामला

दरअसल, महिला टीचर की मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर वाराणसी के यातायात कार्यालय में मुंशी के पद पर कार्यरत सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज थाना क्षेत्र के खलियारी गांव निवासी अरविन्द कुमार जायसवाल पुत्र जोगेश्वर प्रसाद से जान-पहचान हो गई. इसके बाद महिला टीचर वेबसाइट से फोन नंबर लेकर शादी के लिए बातचीत करने लगा. महिला टीचर ने तलाक होने के बाद शादी की बात कही. इस पर अरविंद ने वादा किया था कि तलाक के बाद वो उससे शादी कर लेगा. ऐसे में बातचीत आगे बढ़ी. इसके बाद बार-बार सिपाही फोन कर बात करने लगा. महिला टीचर ने कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं माना. महिला टीचर का कहना है कि आरोपी सिपाही 11 नवंबर 2021 को फोन कर देवरिया आ गया और एक होटल में रुकने की बात कही. उसने कहा कि वो मेरे माता-पिता से मिलना चाहता है. इसपर मैंने कहा कि वो तो घर पर नहीं हैं, गोरखपुर में मिलेंगे. जिसपर उसने कहा कि तो फिर ठीक है मैं तुम्हारे घर आ जाता हूं. घर आकर मैंने उसे चाय आदि पिलाई.

Also Read: गाजियाबाद: हिंडन एयरबेस के दीवार के नीचे से खोद डाली 4 फीट गहरी सुरंग, जांच में जुटी पुलिस
वीडियो की धमकी देकर ऐंठता था पैसा

महिला टीचर का आरोप है कि सिपाही ने पानी के बहाने उसे कमरे से बाहर भेजा और चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे मैं बेहोश हो गई. जिसके बाद अरविंद ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो भी ली. होश आने पर जब मैंने आपत्ति जताई तो अरविंद ने कहा कि कोई बात नहीं है शादी तो करना ही है. लेकिन इसके बाद अरविंद के हाव-भाव बदल गए. वो वीडियो बनाने की बात कहकर मेरा यौन शोषण करने लगा. महिला ने कहा कि 12 नवंबर, 2022 को अरविंद ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारा अश्लील वीडियो बना लिया है, तत्काल 10 हजार रुपये भेजो नहीं तो इसे वायरल कर दूंगा. इसके बाद ये सिलिसला चल पड़ा. वो वीडियो की धमकी देकर पैसे ऐंठता. शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता.

केस दर्ज, जांच शुरू

वहीं पीड़ित महिला टीचर का कहना है कि वो एक महीने से SP ऑफिस के चक्कर लगा रही थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. पीड़िता ने एसपी संकल्प शर्मा से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में सदर कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी सिपाही के विरुद्ध धारा 376, 384 व 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें