देवरिया हत्याकांड: अपने परिवार के पांच लोगों की हत्या से आहत देवेश की तबीयत हुई खराब, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
देवरिया हत्याकांड में अपने माता, पिता समेत परिवार के पांच सदस्यों को खोने वाला अनमोल दूबे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है. जब परिवार के मुख्य हत्यारोपी की गिरफ्तारी की जानकारी हुई तो लगातार रोने के चलते उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई.
देवरिया के फतेहपुर में हुए नरसंहार में अपने माता, पिता समेत परिवार के पांच सदस्यों को खोने वाला अनमोल दूबे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है. वह काफी आहत है. वह लोगों को देखकर फफक कर रोने लग रहा है. जब रविवार की शाम में परिवार के हत्यारोपी की गिरफ्तारी की जानकारी हुई तो लगातार रोने के चलते उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई. उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. इसके बाद उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों की टीम इलाज कर रही है.
वहीं, देवरिया में आयोजित सत्यप्रकाश दूबे व परिवार के श्रद्धांजलि सभा में देवेश दुबे शामिल हुआ. श्रद्धांजलि सभा के दौरान वह मंच पर बैठ कर फफक फफक कर रोता रहा. इसके बाद शाम को उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. परिवार और आस पास के लोगों ने देवेश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने देवेश के इलाज में जुट गए. चिकित्सकों ने सांस की परेशानी के चलते ऑक्सीजन लगाया. इसके बारे में सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा को जानकारी हुई तो उन्होंने इसके बारे में इमरजेंसी के चिकित्सकों से बातचीत किया. उसके साथ ही उन्होंने इलाज और सीनियर रेजिडेंट को बुलाकर जानकारी ली. चिकित्सकों के अनुसार देवेश की तबीयत में सुधार हो रहा है.
गौरतलब है कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला के रहने वाले सत्यप्रकाश दूबे समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या दो अक्तूबर को कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा उर्फ पट्टू को रविवार की शाम में पुलिस ने भभौली तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. वह अभयपूरा टोले का ही रहने वाला है. उसके पास से हत्या में इस्तेमाल राइफल भी मिली है, जो प्रेम यादव के नाम से है. SP संकल्प शर्मा ने बताया कि राइफल से तीन राउंड फायरिंग की गई थी. पूछताछ में उसने बताया कि गोलू और संदीप, प्रेम चंद यादव की राइफल लेकर मौके पर आए थे, जिससे उसने सत्यप्रकाश समेत उनके बेटे गांधी और बेटी सलोनी को गोली मारी थी. घटना के बाद फरार हो गया था.
सत्यप्रकाश दुबे के परिजनों को दी गई श्रद्धांजलि
वही, देवरिया के अक्षय वाटिका मैरिज हॉल में सत्य प्रकाश दुबे के परिजनों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और दूसरे जिलों से आए लोग शामिल रहे. सभी ने सत्य प्रकाश दुबे समेत उनकी पत्नी और बच्चों को श्रद्धा सुमन अर्पित की. सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने दुबे परिवार की मदद करने की बात कही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर दुबे परिवार की न्याय की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है.
समाजवादी पार्टी पर हमलावर हुए विधायक शलभ मणि त्रिपाठी
विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी पर वार करते हुए कहा कि मैं चुनौती देता हूं तुमको, मेरी 1000 जांच कर लो. इस प्रदेश की जनता ने तुम्हारा गुंडाराज देखा है, तुम्हें हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर दिया है. भगवान हनुमान जी भी साक्षी हैं. यहां की महान जनता भी साक्षी है. अगले 10 साल तक तुम्हारी सरकार आने वाली नहीं है. डरने वाले नहीं है, सोशल मीडिया पर गाली दे सकते हो तुम. सोशल मीडिया पर हत्या की धमकी दे सकते हो. यहां जो हजारों लोग खड़े हैं, तुम्हारी धमकियों को जूते के नीचे दबा के निकलते हैं.
शलभमणि त्रिपाठी ने आगे कहा कि यह एक समाज की लड़ाई नहीं, सत्य प्रकाश दूबे की पूरी कुंडली खंगाल कर देख लीजिए. आपको 151 का 107/16 भी रिकार्ड में नहीं मिलेगा, लेकिन जिन लोगों ने नर संहार किया है, उनकी कुंडली उठाकर देखोगे तो थानों में उनकी हिस्ट्री शीट मिलेगी.
लोगों ने दी आर्थिक सहायता
श्रद्धांजलि सभा में जुटे लोगों ने नगदी और चेक से दूबे परिवार के पुत्र देवेश को लाखों रूपए की मदद की. देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महराजगंज, बलिया, संत कबीर नगर समेत विभिन्न जिलों से आए लोगों ने देवेश को नगदी और चेक देकर आर्थिक मदद की. श्रद्धांजलि सभा में सलेमपुर सांसद रविंदर कुशवाहा, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, पूर्व मंत्री जय प्रकाश निषाद, विधान परिषद सदस्य डा. रतन पाल सिंह, रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया, नीरज शाही समेत हजारों लोग मौजूद रहे.
Also Read: PM Kisan 2023: इस दिन आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त, जानिए डेट और कैसे करें आवेदन