देवरिया हत्याकांड में एसडीएम, सीओ 2 तहसीलदार, थानेदार सहित एक दर्जन निलंबित, सीएम योगी का बड़ा एक्शन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गुरुवार को देवरिया हत्याकांड में शासन ने बड़ी कार्रवाई कर दी. सरकार ने घटना जिस तहसील में आती है वहां के प्रशासनिक, राजस्व और पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई कर दी है.

By अनुज शर्मा | October 5, 2023 7:11 PM
an image

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर गुरुवार को देवरिया हत्याकांड में शासन ने बड़ी कार्रवाई कर दी. सरकार ने घटना जिस तहसील में आती है वहां के उपजिलाधिकारी (एसडीएम), पुलिस क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, थानेदार और तीन लेखपाल के साथ ही सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. जिन पुलिस कर्मियों को इस मामले के लिए जिम्मेदार ठहराया है उनमें एक दो चौकी प्रभारी, एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही कई अधिकारी और राजस्व कर्मचारियों पर गाज और गिर सकती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के कमिश्नर, गृह विभाग के आला अधिकारियों को आदेश दिया है कि वह मामले की तह तक जाएं और जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. यूपी के देवरिया के गांव फतेहपुर में नौ बीघा जमीन को लेकर हुई हिंसा में एक ही परिवार के 5 लोगों समेत छह की हत्या हो गई थी. इस नरसंहार में मारे गए सत्य प्रकाश दुबे की जिंदा बची इकलौती बेटी शोभिता बुधवार को बयान दिया था कि सुबह 5:00 बजे झगड़े की सूचना देने को फोन किया था पुलिस समय से फोन उठा लेती तो तो इतनी बड़ी घटना नहीं हो पाती . 2 अक्टूबर सोमवार को हुए नरसंहार ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. एक पक्ष से पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की निर्मम हत्या के बदले में सत्य प्रकाश दुबे के पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया था. आरोप है कि सत्य प्रकाश के घर में जो भी मिला उसे प्रेम यादव के परिवार और परिवार के लोगों ने काट दिया और गोली मार दी थी.

दरअसल, रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर लेहड़ा टोला गांव में यादव और ब्राह्मण परिवार के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है. सोमवार सुबह सुबह 8.30 बजे किसी बात पर विवाद हो गया. इस दौरान प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के प्रतिशोध में उमड़ी भीड़ ने आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे के दरवाजे पर पहुंच कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने दो मासूम, महिला और एक अन्य की हत्या कर दी. घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है. वारदात के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. गांव में तनाव का माहौल है. इस घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा गया.

इनकी हुई हत्या

प्रेम यादव (50)

सत्यप्रकाश दूबे (54)

किरन दूबे (52)

सलोनी दूबे (18)

नंदिनी दूबे (10)

गांधी दूबे (15)

इन्हें किया गया रेफर अनमोल दूबे (8)

Exit mobile version