Deoria Murder: सत्यप्रकाश दुबे पर नवनाथ मिश्रा ने प्रेमचंद यादव की राइफल से चलायी थी गोलियां, गिरफ्तार

रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेहरा टोला में जमीन के विवाद में दो परिवार के सात लोगों की हत्या हो गयी. सत्यप्रकाश दुबे व इनके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने प्रेमचंद यादव की हत्या की. जवाब में प्रेमचंद यादव की तरफ के लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे सहित उनके परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी थी.

By Amit Yadav | October 9, 2023 12:54 PM
an image

लखनऊ: देवरिया हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. सत्यप्रकाश दुबे पर प्रेमचंद यादव की राइफल से नवनाथ मिश्रा ने गोली चलायी थी. पुलिस ने नवनाथ मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस के सामने कबूल किया है के उसने तीन राउंड फायरिंग की थी. नवनाथ मिश्रा प्रेमचंद यादव का गार्ड बताया जा रहा है. अब तक इस पूरे मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. कुल 27 लोगों इस हत्याकांड में नामजद किया गया है और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यूपी के देवरिया में 2 अक्टूबर को रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में लेहरा टोला में जमीन के विवाद में दो परिवार के सात लोगों की हत्या हो गयी थी. सत्यप्रकाश दुबे व इनके साथियों पर आरोप है कि उन्होंने प्रेमचंद यादव की हत्या की. जवाब में प्रेमचंद यादव की तरफ के लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे सहित उनके परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की है. प्रेमचंद यादव गुट के 20 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. इस हत्याकांड में सत्यप्रकाश दुबे का एक बेटा बुरी तरह घायल हो गया था, उसका गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

Exit mobile version