Loading election data...

यूपी के देवरिया में जमीनी विवाद में भाई को बचाने पहुंची बहन की हत्या, लोहे की छड़ से किया था हमला

देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव में भाई की जान बचाने का प्रयास कर रही 25 वर्षीय युवती की कथित तौर पर लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गयी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

By Sandeep kumar | April 23, 2023 3:18 PM

Lucknow : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव में भाई की जान बचाने का प्रयास कर रही 25 वर्षीय युवती की कथित तौर पर लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गयी. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने बताया कि यह घटना भटनी थाना क्षेत्र के कुरमौटा ठाकुर गांव में हुई जब युवती के भाई पर उन लोगों ने हमला कर दिया जिनसे परिवार की पुरानी दुश्मनी थी. गांव का दौरा करने के बाद शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

दोनों परिवार के बीच है जमीन से संबंधित पुरानी रंजिश

एसपी संकल्प शर्मा ने आगे बताया कि गांव के जितेंद्र सिंह, राजू सिंह और दिवंगत रामायण साहनी की पत्नी इंद्रावती देवी के परिवार के बीच जमीन से संबंधित पुरानी रंजिश है. इंद्रावती देवी के तीन बेटे करीब एक साल पहले विवाद के कारण गांव से बाहर चले गए थे और छोटा शैलेश साहनी गुरुवार की रात ही केरल से नौकरी कर घर वापस आया था. संकल्प शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह शौच करने छोटी गंडक के किनारे गया था, तभी आरोपी जितेंद्र सिंह व राजू सिंह व कुछ अन्य लोगों ने शैलेश को अकेला पाकर पीटना शुरू कर दिया.

एसपी ने दिया कानूनी कार्रवाई के निर्देश

इसकी जानकारी मिलने पर उसकी बहन अलका साहनी (25) अपने भाई को बचाने के लिए मौके पर दौड़े-दौड़े पहुंची. उन्होंने बताया कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने भाई को छोड़कर बहन अलका पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. देवरिया जिले के एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और इस संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version