15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: देवरिया में डीजे पर डांस के बीच में चले डंडे, दोस्त को बचाने आए युवक की पिटाई से मौत

यूपी के देवरिया जिले में तिलक समारोह में डीजे पर डांस के दौरान अश्लील इशारा करने को लेकर हुई मारपीट में एक कैमरामैन की मौत हो गई. वह तिलक समारोह में कैमरे से रिकॉर्डिंग करने गया था तभी डीजे पर मारपीट होने लगी. जिसमें वह अपने दोस्त को बचाने गया था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Lucknow : यूपी के देवरिया जिले में तिलक समारोह में डीजे पर डांस के दौरान अश्लील इशारा करने को लेकर हुई मारपीट में एक कैमरामैन की मौत हो गई. वह तिलक समारोह में कैमरे से रिकॉर्डिंग करने गया था तभी डीजे पर मारपीट होने लगी. दोस्त को पिटता देख उसे बचाने गए कैमरामैन को हमलावरों ने पीट दिया. गंभीर रूप से घायल कैमरामैन को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया.

जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में गांव के ही आठ युवकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया, तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

गांव में ही था तिलक समारोह

देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सेखुई गांव के सवलगढ़ही टोले पर शुक्रवार की रात अदालत निषाद के लड़के की तिलक थी. इसमें गांव के दिनेश निषाद का बेटा विकास निषाद 20 वर्ष वीडियो रिकॉर्डिंग करने गया था. विकास समारोह में कैमरा चलाकर परिवार का भरण पोषण में सहयोग करता था. तिलक के बाद गांव के युवक डीजे पर डांस करने लगे. इस दौरान विकास कैमरा रखने घर चला गया. डीजे पर डांस कर रहे कुछ युवक अश्लील इशारा करने लगे. जिस पर मारपीट होने लगी. कुछ युवक गांव के ही दीपक 22 वर्ष को पीटने लगे.

कैमरामैन विकास को दोस्त दीपक की पिटाई की खबर मिली, तो वह उसे बचाने पहुंच गया. हमलावर दीपक को छोड़ कर विकास की पिटाई करने लगे. डंडे से सिर पर कई वार किए. परिजन विकास को बाइक से लेकर गौरीबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डॉक्टर ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल भेज दिया. सिर में गंभीर चोट देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया.

मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

गोरखपुर पहुंचते ही शनिवार सुबह विकास की मौत हो गई. विकास की मौत की खबर गांव पहुंचते ही चीत्कार मच गया. गांव में तनाव की स्थिति की सूचना पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई. मां संजू देवी और बहन मुस्कान, साधना और काजल का रो-रोकर बुरा हाल था. पिता एक माह पहले ही विदेश से घर लौटे हैं. जवान बेटे की मौत ने पिता को झकझोर कर रख दिया. मृतक की अभी शादी नहीं हुई थी.

सीओ जिलाजीत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने मामले में मृतक के पिता दिनेश कुमार की तहरीर पर गांव के ही वीरू निषाद, अनिल, राहुल, कृष्ण मोहन, अंबिका, अभय और सोनू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

दोस्ती निभाने में चली गई विकास की जान

तिलक समारोह में डीजे पर डांस के दौरान दोस्त दीपक के पिटाई की खबर सुनते ही विकास उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा. दोस्ती निभाने में विकास की जान चली गई. गांव में दीपक और मृतक विकास को लोग अक्सर साथ देखते थे. घायल विकास को लेकर दीपक एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल दौड़ता रह गया और उसकी गोरखपुर में मौत हो गई. दीपक दोस्त विकास के मौत के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था, वह गोरखपुर में पोस्टमार्टम हाउस पर दहाड़े मार कर रोने लगा.

जाम से एक घंटे तक प्रभावित रहा यातायात

सेखुई गांव में कैमरामैन विकास की हत्या से गुस्साएं ग्रामीणों ने रुद्रपुर-गौरीबाजार मार्ग को शनिवार की दोपहर जाम कर दिया. कटाई चौराहे पर जुटे गांव वालों ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की. करीब एक घंटे तक सड़क जाम होने के कारण आवागमन प्रभावित रहा. तेज धूप में सड़क जाम किए लोगों को मनाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. माहौल गर्म होते देख मौके पर पांच थाने की फोर्स पहुंच गई. पुलिस के कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. इस दौरान सीओ अंशुमन श्रीवास्तव, कोतवाल उमेश कुमार बाजपेई, नवीन सिंह आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें