ब्रजेश पाठक का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- मिलना चाहिए भ्रष्टाचार भूषण अवॉर्ड, सपा सरकार में घोटालों की भरमार
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. विपक्ष बता रहा कि एजेंसियां परेशान कर रहीं हैं. जबकि पत्र लिखने वाले सभी भ्रष्टाचार में डूबे हैं. खुद को बचाने के लिए एजेंसी पर आरोप लगा रहे हैं. अखिलेश यादव को भ्रष्टाचार भूषण का अवॉर्ड मिलना चाहिए.
Lucknow: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भ्रष्टाचार को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपा सरकार के दौरान कई घोटालों के आरोप लगाए. डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले भर्तियों से लेकर पेंशन में घोटाले होते थे. अखिलेश यादव को भ्रष्टाचार भूषण का अवॉर्ड मिलना चाहिए. वर्तमान सरकार निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है. गड़बड़ी के मामलों में कानून के मुताबिक कार्रवाई करते हुए हम दोषियों को सजा दिलाने का काम करेंगे.
प्रमुख विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर पत्र लिखा गया है. विपक्ष बता रहा कि एजेंसियां परेशान कर रहीं हैं. जबकि पत्र लिखने वाले सभी भ्रष्टाचार में डूबे हैं. खुद को बचाने के लिए एजेंसी पर आरोप लगा रहे हैं. नेता विरोधी दल अखिलेश यादव ने भी उस पत्र में हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता खुद को बचाने के लिए आरोप लगा रहे हैं.
सपा सरकार में हर तरफ था भ्रष्टाचार
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कानून का राज स्थापित करते हुए निष्पक्षता के साथ काम कर रही है. यह आम आदमी, गरीबों की सरकार है, इसमें किसी के साथ अन्याय नहीं होता है, जबकि सपा सरकार में हर तरफ भ्रष्टाचार था. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में धांधली होती थी. तत्कालीन लोकायुक्त ने कई बार सरकार पर आरोप लगाए और कटघरे में खड़ा किया.
लोकायुक्त की रिपोर्ट पर अखिलेश यादव रहते थे खामोश
उन्होंने सपा सरकार में 2000 करोड़ का एंबुलेंस घोटाला करने का आरोप लगाया. डिप्टी सीएम ने कहा कि इसके सथ ही समाजवादी पेंशन में भी घोटाला किया गया. रिवर फ्रंट घोटाला हुआ. भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए. लोकायुक्त की रिपोर्ट पर भी तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कुछ नहीं करते थे.
गोमती रिवर फ्रंट, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जमीन आवंटन घोटाला
ब्रजेश पाठक ने कहा कि गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है. इसी प्रकार जेपीएनआईसी घोटाला में भी स्थानीय जांच एजेंसी ने भ्रष्टाचार की पुष्टि की. लेखाकार परीक्षा में भ्रष्टाचार पाया गया. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जमीन आवंटन में सपा शासन में बड़े घोटाले हुए थे, जिसको सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में दर्शाया था. सपा सरकार में ही राशन घोटाला हुआ था, जो 97000 करोड़ से अधिक का था
8 लाख लैपटॉप आज तक गायब
उन्होंने कहा कि इसी तरह खनन के मामले में सपा सरकार ने जमकर घोटाला किया. पूरा देश जानता है कि सपा सरकार जब-जब सत्ता में रही है, प्राकृतिक खजानों का, जनता के पैसे का खुलेआम बंदरबांट हुआ. उन्होंने कहा कि तत्कालीन खनन मंत्री अभी तक जेल में हैं. अखिलेश सरकार में लैपटॉप घोटाला भी हुआ, सपा सरकार के दौरान 8 लाख लैपटॉप आज तक गायब हैं, इनकी कीमत 1173 करोड़ रुपये है. सपा सरकार में ही खाद्यान्न घोटाले की सीबीआई जांच पहले से चल रही है. कई अधिकारी जेल जा चुके हैं.
एक बिरादरी के लोगों को उपकृत करने का किया गया काम
डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सरकार में हुए पुलिस भर्ती घोटाले को याद करके आज भी प्रदेश की जनता से सिहर जाती है. इसी तरह जल निगम में भी घोटाला हुआ. समाजवादी पेंशन के नाम पर अपने लोगों, अपने परिवार के सदस्यों को पात्र बनाया गया. आयोग से होने वाली भर्तियों में सिफ एक समाज, एक बिरादरी के लोगों को उपकृत करने का काम किया गया. लोक सेवा आयोग को एक जाति विशेष आयोग बनाने का काम किया गया. इसी तरह अधीनस्थ चयन आयोग में भी भारी घोटाला हुआ था. डिप्टी सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है. गड़बड़ी के मामलों में कानून के मुताबिक कार्रवाई करते हुए हम दोषियों को सजा दिलाने का काम करेंगे.