Book Release: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया इक्कीसवीं सदी में महिलाएं पुस्तक का विमोचन
भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति पर लिखी किताब का विमोचन मंगलवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया. इस किताब में महिलाओं के मजबूत पक्ष को कलम से उकेरा गया है.
लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार का अपने कालीदास मार्ग स्थित अवास से इक्कीसवीं सदी में महिलाएं पुस्तक का विमोचन किया. ये किताब डॉ. उमेश गुप्ता ने लिखी है. डिप्टी सीएम ने किताब की प्रशंसा की और अपनी शुभकामनाएं दी.
आदिकाल से अब तक की स्थिति का दर्पण
डॉ. उमेश गुप्ता ने बताया कि इक्कीसवीं सदी में महिलाएं पुस्तक आदि काल से अबतक की महिलाओं की समाज में स्थिति का दर्पण है. यह पुस्तक बताती है कि किस प्रकार महिलाओं ने अपनी कुशलता, क्षमता एवं दक्षता के आधार पर यह सिद्ध किया है कि वह अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. आज की महिलाएं आत्मनिर्भर एवं आत्मविश्वास से लबरेज होकर पुरुष प्रधान चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में भी अपनी योग्यता, काबिलियत एवं कुशलता का लोहा मनवा रही हैं. डॉ उमेश कुमार गुप्ता की यह दूसरी पुस्तक है. पुस्तक विमोचन के मौके पर डॉ. उमेश के पुत्र अभिषेक भी उपस्थित थे.