UP Chunav 2022: डिप्टी CM का SP सुप्रीमो को सुझाव, कहा- अपना नाम अखिलेश अली जिन्ना कर लें और पार्टी का नाम…

डिप्टी सीएम मौर्य बुधवार को बाराबंकी में वीरांगना ऊदा देवी पासी के शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2021 8:42 AM
an image

Lucknow News: यूपी में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर एक बार फिर हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव को अपना नाम ‘अखिलेश अली जिन्ना’ रख लेना चाहिए.

डिप्टी सीेएम का सपा पर हमला

दरअसल, डिप्टी सीएम मौर्य बुधवार को बाराबंकी में वीरांगना ऊदा देवी पासी के शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे, डिप्टी सीएम ने कहा, समाजवादी पार्टी बहुत बौखलाहट में है. तीन चुनाव हार चुके हैं, चौथा हारने जा रहे हैं. जमीनी हकीकत हमको तो पता है, क्योंकि हमारा संगठन बूथ तक है, लेकिन सपा को भी पता है.

अखिलेश यादव को कहा- ‘अखिलेश अली जिन्ना’

उन्होंने आगे कहा कि, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अपना नाम ‘अखिलेश अली जिन्ना’ और अपनी पार्टी का नाम ‘जिन्नावाड़ी पार्टी’ में बदलना चाहिए. लेकिन न तो (मुहम्मद अली) जिन्ना और न ही अतीक अहमद या (मुख्तार) अंसारी उन्हें इस चुनाव में जीतने में मदद कर सके.

Also Read: यूपी की 100 से अधिक विधानसभा सीट पर है मुस्लिम वोटर्स की पकड़…तो कैसे न चुनाव में जागे ‘जिन्ना का जिन्न’ जनता बहुत सुकून महसूस कर रही है- मौर्य

आगामी चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा, प्रदेश की जनता कमल खिलाएगी. यहां गुंडागिरी थी, माफियागिरी थी उसका अंत हुआ है. जनता बहुत सुकून महसूस कर रही है. हम चाहेंगे सबके जीवन में खुशहाली आए.

Exit mobile version