UP उपचुनाव में जबरदस्त धांधली के बाद भी सपा जीतेगी पांच से अधिक सीटें, शिवपाल यादव का बड़ा दावा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने UP उपचुनाव को लेकर बड़ी मांग की है. उन्होंने 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव रद्द कर फिर दोबारा केंद्रीय सुरक्षा बल की निगरानी में इलेक्शन कराने की मांग की है.

By Radheshyam Kushwaha | November 21, 2024 5:07 PM

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने UP उपचुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है. सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है. इसके बाद भी सत्ता पक्ष जिस तरह से उपचुनाव में धांधली किया है, इसकी जरूरत नहीं थी. हालांकि भाजपा की जबरदस्त धांधली के बाद भी सपा पांच से छह सीटों पर जीत हासिल करेगी. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्य महासचिव राम गोपाल यादव ने उपचुनाव में जमकर ‘धांधली’ किये जाने का आरोप लगाते हुए मतदान रद्द करके अर्द्ध सैनिक बलों की निगरानी में दोबारा वोट डलवाने की मांग की है.

रामगोपाल यादव ने दोबारा उपचुनाव कराने की मांग की

इधर, सपा नेता रामगोपाल यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘कल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे न की सपा और बीजेपी के बीच. जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया, वह लोक तंत्र के लिए ख़तरे की घंटी है. ज्यादती तो हर जगह हुई है, लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएं पार कर दीं हैं. मीरापुर , कुंदरकी सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बन्दूक की नोक पर मत डालने से रोका गया. ये चुनाव रद्द हों और दोबारा चुनाव अर्द्ध सैनिक बलों की देख रेख में होने चाहिए.’

Up उपचुनाव में जबरदस्त धांधली के बाद भी सपा जीतेगी पांच से अधिक सीटें, शिवपाल यादव का बड़ा दावा 2

Also Read: UP Crime News: मैनपुरी के करहल में BJP को वोट देने पर दलित युवती की हत्या, पुलिस की शुरुआती जांच ने चौकाया

उपचुनाव में धांधली का आरोप

शिवपाल यादव ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा शासन में अधिकारी चुनाव लड़ते हैं, एसएसपी वोट मांगता है. ऐसे अधिकारियों की लिस्ट बनाई जा रही है. इनकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा का कोई भी मंत्री ईमानदार नहीं है. बतादें कि उत्तर प्रदेश की मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटेहरी समेत नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ, इस दौरान सपा ने अनेक स्थानों पर ‘धांधली’ और पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की शिकायतें निर्वाचन आयोग से की है.

Next Article

Exit mobile version