मथुरा-वृंदावन में ठाकुरजी के दर्शन को श्रद्धालुओं की लगी लाइन, हर ओर उत्साह, उमंग और भक्ति का माहौल

Janmashtami Festival 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन कान्हा के रंग में रंग गया है. हर ओर उत्साह, उमंग और भक्ति का माहौल है. गुरुवार तड़के श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित भगवत भवन में कार्यक्रमों की शुरुआत मंगला आरती के साथ की गई.

By Rajneesh Yadav | September 7, 2023 10:12 PM

Janmashtami Festival 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन कान्हा के रंग में रंग गया है. हर ओर उत्साह, उमंग और भक्ति का माहौल है. गुरुवार तड़के श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित भगवत भवन में कार्यक्रमों की शुरुआत मंगला आरती के साथ की गई. इसके बाद सुबह 10 बजे शोभायात्रा निकाली गई. वहीं वृंदावन के राधा रमण मंदिर में भगवान कृष्ण का सवा मन यानी 50 किलो दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से अभिषेक किया गया. कान्हा के जन्मदिन पर ब्रज के मंदिरों को दुल्हन-सा सजाया है. प्रेम मंदिर, बांके बिहारी, रंगनाथ, द्वारकाधीश, राधा रमण, इस्कॉन समेत 25 मंदिर रोशनी से जगमगा रहे हैं. जन्मभूमि स्थित गर्भगृह में कारागार की तरह सजावट की गई है. जन्माष्टमी पर 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के मथुरा आने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version