महिलाओं में सुरक्षा की भावना जगाना नये डीजीपी की पहली प्राथमिकता, चार्ज लेते ही विजय कुमार ने साझा की रणनीति

विजय कुमार 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. बुधवार को पदभार के बाद पत्रकारों से संवाद करते हुए उन्होंने बतौर डीजीपी अपनी भावी रणनीति के कुछ हिस्सों की जानकारी दी.

By अनुज शर्मा | May 31, 2023 4:13 PM

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक (DGP) विजय कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताई है. बुधवार को पदभार के बाद पत्रकारों से संवाद करते हुए उन्होंने बतौर डीजीपी अपनी भावी रणनीति के कुछ हिस्सों की जानकारी दी. उत्तर प्रदेश के नये कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया. 1988 बैच के अधिकारी विजय कुमार ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर के विश्वकर्मा की जगह ली है. वे बुधवार को सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. विश्वकर्मा ने तत्कालीन कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद 1 अप्रैल को राज्य के कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला था. डीजीपी विजय कुमार डीजी सतर्कता और सीबी-सीआईडी ​​के रूप में काम करना जारी रखेंगे.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की जवाबदेही तय

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजय कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की जवाबदेही तय करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि उनके अंदर भी सुरक्षा की भावना जागे. पुलिस महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर त्वरित और सार्थक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. डीजीपी ने प्राथमिकता में महिला सुरक्षा को गिनाते हुए मातहतों को साफ संकेत दे दिया कि महिलाओं से जुड़ी शिकायत की अनदेखी करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


खास अपराध पर प्रभावी अंकुश के लिए नई विंग गठित होंगी

जांच एजेंसियों के काम को और भी बेहतर बनाने के लिए तकनीक का सहारा लिया जाएगा. इस क्षेत्र में नवाचार भी किया जाएगा. तकनीक के समावेश से समय और गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होगी. साइबर अपराध को रोकने के लिए भी नयी पहलें होंगी. डीजीपी ने कहा कि कुछ खास अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नई विंग भी बनाई जाएंगी.

फरार अपराधी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विजय कुमार ने लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती माना है. उन्होंने कहा यूपी पुलिस के लिए चुनौती बने इन फरार अपराधियों की धरपकड़ का अभियान तेज होगा. कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.कुख्यात अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की पहल को तेज किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version