UP Chunav 2022: ‘जो बेटी जलाए हैं, हम उनको भगाएंगे’, BJP के गाने के जवाब में SP का नया गाना, देखें Video

UP Chunav 2022: धर्मेंद्र सोलंकी ने सांड की समस्या को लेकर सीएम योगी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने मंच से कहा कि सांड से अगर परेशान हो तो रात भर सांड हांकने से अच्छा है कि सांड के मालिक को हांक दो चला जाए गोरखपुर. न मालिक रहेगा, न सांड आएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2022 8:31 PM

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को करहल में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी मौजूद रहे. इसी दौरान मंच से भारतीय जनता पार्टी के ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे ‘ जवाब में ‘जो बेटी जलाए हैं, हम उनको भगाएंगे… जो सांड को लाए हैं, हम उनको हटाएंगे’ की गूंज सुनायी दी.


धर्मेंद्र सोलंकी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज

सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी ने मंच से सपा सरकार का गुणगान करते हुए एक गीत गाया, जिसमें आवारा पशुओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा गया है. गाने के बोल हैं- पूरब से पश्चिम तक, आ रही आवाज है… कहना बुंदेलखंड सपा के साथ है. कैसे चलायी जाती है, सरकार देख लेना, इस बार साइकिल की रफ्तार देख लेना. जो बेटी को जलाए हैं, हम उनको भगाएंगे, जो सांड को लाए हैं, हम उनको हटाएंगे.

Also Read: ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ चुनाव से पहले मनोज तिवारी का गाना वायरल, जानें क्या है खास
सांड के मालिक को हांक दो, चला जाए गोरखपुर- धर्मेंद्र सोलंकी

धर्मेंद्र सोलंकी ने सांड की समस्या को लेकर सीएम योगी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने मंच से कहा कि सांड से अगर परेशान हो तो रात भर सांड हांकने से अच्छा है कि सांड के मालिक को हांक दो चला जाए गोरखपुर. न मालिक रहेगा, न सांड आएगा.

Also Read: ‘यूपी में सब बा’ के बाद ‘बाबा का भौकाल’, कोरोना संकट में ऐसे जनता तक पहुंच रही बीजेपी
तीसरे चरण की हॉट सीट बनी करहल

करहल विधानसभा सीट तीसरे चरण की हॉट सीट बन गई है. इस सीट को जीतने के लिए सपा और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को प्रचार की कमान 82 वर्षीय सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने संभाली. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो पहली प्राथमिकता किसानों को दी जाएगी. मुलायम सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही है.

नेताजी के आने से पहले ही ‘वे’ उड़ गए- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को ही करहल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बिना नाम लिए तंज करते हुए कहा, जब उन्हें पता चला कि नेताजी आए हुए हैं तो वे अपने हेलीकॉप्टर में बैठकर तुरंत उड़ गए.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version