तेजस्वी यादव की शादी में अखिलेश संग डिंपल भी आईं नजर, देखें Photos
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी तेजस्वी यादव की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी और कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव भी नजर आईं.
Tejashwi Yadav Marriage: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव गुरुवार को अपनी प्रेमिका रशेल के साथ पूरे हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरों के बंधन में बंध गए. शुभ लग्न दिन में होने के कारण शादी दोपहर बाद शुरू हुई और शाम होने से पहले खत्म हो गयी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी तेजस्वी यादव की शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उनकी पत्नी और कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव भी नजर आईं.
तेजस्वी यादव की शादी में मुख्य रूप से पारिवारिक लोग ही शामिल हुए. लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार इस मौके पर मौजूद थे. लालू के समधियाने के भी कुछ लोग नजर आये. मुलायम परिवार से अखिलेश यादव शादी में शामिल होने आये थे.
तेजस्वी यादव की शादी लालू परिवार के खास पुरोहित भृगुनाथपति दुबे ने करायी. लालू यादव के सभी बच्चों की शादियां पंडित दुबे ने ही करवायी हैं. ऐसे में लालू के छोटे बेटे की शादी का जिम्मा भी उन्हें ही सौंपा गया.
तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली स्थित सैनिक फार्म हाउस में हुई. गुरुवार सुबह ही हल्दी कलश पूरे परिवार ने विधि विधान के साथ किया. दोपहर बाद रिंग सेरिमनी के बाद दोनों शादी के मंडप पर बैठ गये.
शादी के बाद तेजस्वी यादव की पत्नी रशेल ने तेज प्रताप यादव समेत सभी बड़े का पांव छूकर आशिर्वाद लिया. इस अवसर पर लालू प्रसाद समेत सभी बड़े परिजन मौजूद थे.
बेहद गोपनीय तरीके से दिल्ली में होने वाली तेजस्वी और राजश्री की शादी को लेकर परिवार चुप था, लेकिन बुधवार को बहन रोहिणी आचार्य ने पहली बार इसकी पुष्टि की थी कि उनके भाई की शादी होने जा रही है. रोहिणी ने ट्विटर पर लिखा था कि भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला. जाहिर है मीडिया को इतनी सी जानकारी ही काफी थी.
(Posted By: Achyut Kumar)