UP Election 2022: विंध्यवासिनी धाम में डिंपल यादव ने की शक्ति पूजा, कहा- पश्चिमी यूपी में जीत रहे 50 सीट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पहली बार डिंपल यादव को देखा गया. वो मिर्जापुर पहुंचीं और मां विंध्यवासिनी के दरबार में पूजा-अर्चना करने गईं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में सपा गठबंधन 50 सीट जीत रही है.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने शुक्रवार को आगरा में समाजवादी विकास यात्रा की. इस दौरान बीजेपी सरकार पर हमला बोला. वहीं, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में हाजिरी लगाई. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पहली बार डिंपल यादव को देखा गया. वो मिर्जापुर पहुंचीं और मां विंध्यवासिनी के दरबार में पूजा-अर्चना करने गईं.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट करके डिंपल यादव के मां विंध्यवासिनी दरबार में पूजा करने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- आज बहन डिंपल मां विंध्यवासिनी के दरबार में पूजा-अर्चना करते हुए उत्तर प्रदेश वासियों के लिए सुख और शांति की कामना कीं. मां समस्त जगत का कल्याण करें.
https://twitter.com/IPSinghSp/status/1489587852996276226
पत्रकारों से बात करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि पश्चिमी यूपी में सपा गठबंधन 50 सीटों पर जीत रही है. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में सीट बंटवारा हो रहा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, सीट बंटवारे पर फैसला हो रहा है. सपा गठबंधन हर चीज को देखते हुए सीट बंटवारा पर फैसला कर रही है.
पार्टी ने बताया कि डिंपल यादव गणेश द्वार से होते हुए मां विंध्यवासिनी के गर्भगृह में पहुंचीं. वहां डिंपल यादव ने विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच माता की शक्ति पूजा की. उन्होंने मां के चरणों में एक जोड़ी पायल, चुनरी, द्रव्य भी अर्पित किया. इस दौरान मौके पर पुलिस प्रशासन के जवान भी मौजूद रहे.