यूपी में मक्का, बाजरा और ज्वार की खरीद के लिए जिले हुए तय, यहां जानें कैसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन

किसानों से मोटे अनाज, (श्री अन्न) मक्का, बाजरा एवं ज्वार की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर होगी. इसके लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है. यहां जानिये कैसे होगा पंजीकरण.

By Sandeep kumar | August 20, 2023 1:40 PM

Lucknow: उत्तर प्रदेश में किसानों से मोटे अनाज, (श्री अन्न) मक्का, बाजरा एवं ज्वार की खरीदी वर्ष 2023-24 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर होगी. इसके लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है. मक्का, बाजरा एवं ज्वार की बिक्री के लिए किसानों को खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट अथवा विभाग के मोबाइल एप पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. पंजीकृत किसानों से ही मक्का, बाजरा एवं ज्वार की खरीदी किया जाएगा. किस जिले में क्या खरीद होगी, इसका भी निर्धारण हो गया है.

यह मुल्य किये गए हैं तय

प्रदेश के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि मक्के का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रुपये प्रति कुन्तल, बाजरा 2500 रुपये प्रति कुन्तल, ज्वार (हाइब्रिड ) 3180 रुपये प्रति कुन्तल और ज्वार (मालदाण्डी) 3225 रुपये प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है. खाद्य आयुक्त ने बताया कि एक अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक खरीद की जाएगी. क्रय केन्द्र सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक संचालित रहेंगे.

पंजीकरण है जरूरी

उन्होंने बताया कि मक्का, बाजरा एवं ज्वार की बिक्री के लिए पंजीकरण की व्यवस्था है. किसानों को पंजीकरण के लिए वर्तमान मोबाइल नम्बर ही अंकित कराना होगा और एसएमएस द्वारा प्रेषित ओटीपी भरकर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी. किसानों का बैंक खाता आधार सीडेड अर्थात बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए.

सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर कर सकते हैं संपर्क

मक्का, बाजरा एवं ज्वार का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक बैंक खाते में करने की व्यवस्था की गई है. किसानों की सुविधा के लिए नॉमिनी की व्यवस्था भी की गई है. किसान किसी भी प्रकार के सहायता के लिए टोल फ्री नम्बर-1800-1800-150 या जिले के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.

मक्का खरीद

जनपद बुलन्दशहर, हापुड़, सहारनपुर, बदायूँ, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद, औरेया, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, बलिया, जौनपुर, देवरिया, मिर्जापुर, सोनभद, लखीमपुर खीरी, आजमगढ़ एवं ललितपुर में की जाएगी.

बाजरा की खरीद

बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, अमरोहा, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, बलिया, मिर्जापुर, सन्तरविदास नगर, जालौन, चित्रकूट, बाँदा, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ में की जाएगी.

ज्वार खरीद

बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई, सुलतानपुर, अमेठी, मिर्जापुर, जालौन, अयोध्या एवं वाराणसी में की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version