16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali 2021: इस दिवाली धमाकों से नहीं ग्रीन पटाखों से मनाएं खुशियां, योगी सरकार ने क्यों किया ऐसा फैसला?

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को ध्यान में रखकर योगी सरकार ने फैसला किया है कि ग्रीन पटाखे ही बेचे जाएंगे. आप भी पटाखे चलाने के शौकीन हैं तो आपको भी इस आदेश का पालन करना होगा.

Diwali 2021: दिवाली 2021 को लेकर बाजारों में चहल-पहल है. मंगलवार को धनतरेस को देखते हुए भी खरीदारी की भारी भीड़ उमड़ी. हर तरफ पूजा के सामान, मूर्तियां और बर्तन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदे जा रहे थे. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश सरकार का फैसला भी चर्चा का विषय बना हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को ध्यान में रखकर योगी सरकार ने फैसला किया है कि ग्रीन पटाखे ही बेचे जाएंगे. आप भी पटाखे चलाने के शौकीन हैं तो आपको भी इस आदेश का पालन करना होगा.

Also Read: Diwali 2021: धनतेरस से खुला माता अन्नपूर्णा मंदिर का कपाट, दर्शन-पूजन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सरकार का ऐलान

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ऐलान किया है कि राज्य में सिर्फ ग्रीन पटाखे बेचे जाएंगे. इस आदेश के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी. सरकार के आदेश के मुताबिक ग्रीन पटाखों के अलावा अन्य सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश था कि जिन शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहतर स्थिति में है, वहां पर ग्रीन पटाखे बेचने की अनुमति दी जा सकती है.

ग्रीन पटाखों के बारे में कितना जानते हैं आप लोग?

दिवाली में पटाखों से निकली जहरीली गैस के कारण हवा की गुणवत्ता खराब होने की बात कही जाती है. अब, यूपी में दिवाली में ग्रीन पटाखे जलाए जाएंगे. पर्यावरण को कम प्रदूषित करने के कारण इन्हें ग्रीन पटाखा कहा जाता है. इन पटाखों में एल्युमिनियम, बैरियम, पोटैशियम नाइट्रेट, कार्बन का इस्तेमाल नहीं होता है. इससे वायु प्रदूषण नहीं होता है. ग्रीन पटाखों से प्रदूषण में 40 फीसदी तक कमी आती है.

Also Read: Diwali 2021: कम आवाज वाले ग्रीन पटाखों से करें ‘हैप्पी दिवाली’, खास है इस बार पटाखों का बाजार

ग्रीन पटाखों को छोड़कर दूसरे पटाखों पर बैन क्यों?

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने खराब वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) को ध्यान में रखते हुए एनसीआर समेत कई शहरों में किसी भी तरह के पटाखों की बिक्री और जलाने पर बैन लगा रखा है. उन शहरों में जहां की हवा मॉडरेट लेवल की है, वहां केवल दो घंटे तक ग्रीन पटाखे छोड़ने की इजाजत है. दूसरी तरफ क्रिसमस और नए साल के जश्न में रात 11.55 बजे से रात 12.30 बजे तक ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत है. इसका कारण है वायु गुणवत्ता. तो, दिवाली पर आप भी ग्रीन पटाखे ही जलाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें