लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 12 आइएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली है. एटा, संतकबीर नगर, कुशीनगर, मिर्जापुर सहित छह जिला के डीएम बदल दिए गए हैं. उमेश मिश्र (IAS 2012) DM बिजनौर को DM कुशीनगर बनाया गया है. महेंद्र सिंह तँवर (IAS 2015) के वीसी गोरखपुर प्राधिकरण के पद से डीएम संतकबीर नगर बनाया गया है. रवींद्र कुमार मन्दार (IAS 2013) को डीएम रामपुर से हटाकर डीएम बिजनौर की जिम्मेदारी मिली है. प्रेम रंजन सिंह (IAS 2014) को एटा का डीएम बनाया गया है. वह सीइओ बीडा के पद पर थे. अक्षय त्रिपाठी (IAS 2014) को विशेष सचिव आइटी इलेक्ट्रॉनिक्स को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है.2013 बैच की आइएएस प्रियंका निरंजन को डीएम बस्ती से हटाकर मिर्ज़ापुर भेजा गया है. अंकित अग्रवाल को (IAS 2012) एटा से रामपुर का डीएम बनाया गया है.
Also Read: I.N.D.I.A. कारवां है हर एक उसका जो ‘दिल से चाहे देश को, यूपी में हो एक राष्ट्र-एक चुनाव का नियम : अखिलेश
साल 1996 बैच के आइएएस अधिकारी सुभाष चन्द्र शर्मा को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण , नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के पद पर भेजा गया है. नरेंद्र भूषण 1992 बैच के आइएएस अधिकारी हैं. 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हेमंत राव को राजस्व परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है. राजस्व परिषद का अध्यक्ष का पद संजीव मित्तल के 30 अगस्त को सेवानिवृत्त होने से रिक्त चल रहा था.