Doctor Transfer List: यूपी में 26 अस्पतालों में नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सूची जारी

Doctor Transfer List: यूपी के स्वास्थ्य विभाग में तबादला सत्र के अंतिम दिन सीएमएस की सूची जारी की गई है. 26 वरिष्ठ परामर्शदाताओं को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) के पद पर तैनाती दी गई है.

By Amit Yadav | June 30, 2024 7:17 PM
an image

लखनऊ: यूपी के 26 अस्पतालों (Doctor Transfer List) को नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इनकी सूची जारी कर दी है. सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय हमीरपुर डॉ. फौजिया अंजुम को जिला महिला चिकित्सालय उन्नाव भेजा गया है. डॉ. रेनू पंत को वीरांगना अवंतीबाई चिकित्सालय लखनऊ का सीएमएस बनाया गया है. वो वहीं वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनाती थी.वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. अनवर सादात को जिला महिला चिकित्सालय रामपुर का सीएमएस बनाया गया है. डॉ. भावना शर्मा टीबी संप्रू चिकित्सालय प्रयागराज की सीएमएस बनाई गई है. डॉ. निर्मला कुमारी को जिला महिला चिकित्सालय रायबरेली का सीएमएस बनाया गया है. डॉ.शोभावती को जिला महिला अस्पताल मथुरा का सीएमएस बनाया गया है. ये सभी उसी अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में कार्यरत थीं.

डॉ. विनोद कुमार श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या के सीएमएस

डॉ. जगवीर सिंह वर्मा (Doctor Transfer List) को मलखान जिला चिकित्सालय अलीगढ़ का सीएमएस बनाया गया है. डॉ. राज नारायण को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय झांसी, डॉ. विनोद कुमार वर्मा को सीएमएस श्री राम चिकित्सालय अयोध्या, डॉ. राम बाबू को सीएमएस संयुक्त चिकित्सालय चंदौली, डॉ. जय शंकर प्रसाद को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय मऊ, डॉ. शिवदत्त त्रिपाठी को सीएमएस जिला चिकित्सालय बांदा, डॉ. धनंजय कुमार को सीएमएस जिला संयुक्त चिकित्सालय मऊ, डॉ. राकेश कुमार को सीएमएस एमएमजी चिकित्सालय गाजियाबाद, डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता को जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर का सीएमएस बनाया गया है.

डॉ. अलका शर्मा सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय गाजियाबाद

इसके अलावा डॉ. इंद्र सिंह को सीएम जिला चिकित्सालय सीतापुर, डॉ. किशोर कुमार आहूजा को सीएमएस जिला चिकित्सालय शामली, डॉ. सुजीत कुमार यादव को जिला चिकित्सालय बलिया, डॉ. राज कुमार कोली को सीएमएस लखीमपुर खीरी जिला चिकित्सालय, डॉ. रमेश चंद्र केशव को सीएमएस संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद फिरोजाबाद, डॉ. अशोक प्रियदर्शी को सीएमएस डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला पुरुष चिकित्सालय. डॉ. अलका शर्मा को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय गाजियाबाद, डॉ. पुष्पलता को सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय हाथरस, डॉ. वंदना अग्रवाल को सीएमएस जिला चिकित्सालय वृंदावन मथुरा, डॉ. अंजुला गुप्ता को जिला महिला चिकित्सालय हमीरपुर का सीएमएस बनाया गया है.

Exit mobile version