25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के चंदौली में डीएसपी अनिरुद्ध सिंह ने युवक को जड़ा थप्पड़, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने लगा दी क्लास

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का पहला चरण समाप्त हो गया है. इस दौरान कुछ जगहों पर छिटपुट विवाद भी हुए जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो यूपी पुलिस के चर्चित डिप्टी एसपी द्वारा भीड़ में मौजूद एक युवक को थप्पड़ मारने का भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

Lucknow : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का पहला चरण समाप्त हो गया है. इस दौरान कुछ जगहों पर छिटपुट विवाद भी हुए जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो यूपी पुलिस के चर्चित डिप्टी एसपी द्वारा भीड़ में मौजूद एक युवक को थप्पड़ मारने का भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो चंदौली के नगर पालिका परिषद दीनदयाल उपाध्याय नगर ( पीडीडीयू ) में 4 मई को हो रहे मतदान के दौरान का है.

मतदान के दौरान उग्र भीड़ को समझाने के दौरान डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने एक युवक को थप्पड़ मार रहे हैं. जिस लड़के को सीओ थप्पड़ मार रहे हैं, वह समाजवादी पार्टी के नेता और मुगलसराय नगर पालिका के भूतपूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल का बेटा है. डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह और अन्य पुलिस वाले भीड़ को हटाने का प्रयास कर रहे थे. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए एक तरफ जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग किया.

वहीं दूसरी तरफ अनिरुद्ध सिंह ने भूत पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल के बेटे अखिलेश जायसवाल को थप्पड़ जड़ दिया. विवाद और बढ़ा तो पुलिस ने सपा नेता को हिरासत में ले लिया. वहां पर मौजूद कई लोग ऐसे भी थे जो मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. और यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जो अब काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

थप्पड़ खाए युवक ने बताई आप बीती

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस युवक को डिप्टी एसपी ने थप्पड़ मारा था उसका नाम अखिलेश जायसवाल है. उनसे बात हुई तो उन्होंने बताया कि वह वोट देने जा रहे थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि वहां पर सभासद प्रत्याशी राजेश जायसवाल का बेटा दौड़ता हुआ आया और उसने कहा कि हमारे पापा को पुलिस ने पकड़ लिया है. उसके पीछे ही पुलिस फोर्स भी आ रही थी और वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.

इस दौरान सीओ साहब भी अपने दलबल के साथ आए और भी हटाने लगे. साथ ही हमारे चाचा को एक पुलिसकर्मी ने लाठी भी मारना चाहा. जिस पर मैंने विरोध किया और कहा कि यह गलत हो रहा है ऐसा नहीं होना चाहिए. इसी बात पर सीओ साहब ने मुझे थप्पड़ मार दिया और अन्य पुलिसकर्मियों ने मुझे घसीटते हुए वहां से हटा दिया. अखिलेश जायसवाल ने यह भी बताया कि मेरे साथ अन्याय हुआ है और नाहक ही मुझे डिप्टी एसपी ने मारा है.

सूचना मिली थी कुछ लोग आपस में भिड़े हुए हैं- डिप्टी एसपी अनिरुद्ध

वहीं दूसरी तरफ डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने फोन पर बताया कि सूचना मिली थी कि वहां पर फर्जी वोट को लेकर कुछ लोग आपस में भिड़े हुए हैं और बहस बाजी कर रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी लेकिन वहां लोग उग्र हो रहे थे. पहले तो उन लोगों को बहुत समझाने बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन जब वह नहीं माने और अनावश्यक बहस बाजी करते रहे तो पुलिस ने उनको वहां से हटा दिया.

आपको बता दें कि डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह पहले से भी काफी चर्चित रहे हैं. तकरीबन डेढ़ साल पहले समाजवादी पार्टी के विधायक प्रभु नारायण यादव से भी इनकी झड़प हुई थी जिसमें विधायक ने अपना सिर इनके सिर पर दे मारा था. यह वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था. डिप्टी एसपी अरुण सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और उनके मिलियंस में फॉलोअर हैं. साथ ही साथ डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह ने फिल्मों में भी एक्टिंग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें