Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की सोमवार को जमानत याचिका खारिज कर दी गई. शुरुआती जानकारी के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने यह आदेश जमानत के लिए लगाए गए कागजात में खामियों को देखते हुए दिया है.
जानकारी के मुताबिक, यूपी के लखीमपुर खीरी में जिले में 3 अक्टूबर को हुए तिकुनिया क्षेत्र में आशीष मिश्र टेनी की जमानत सत्र न्यायालय द्वारा ख़ारिज कर दी गई है. दरअसल, जमानत के लिए दाखिल की गई अर्जी के कागजों में गड़बड़ी मिलने पर कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को ही अस्वीकार कर दिया. इसी क्रम में कोर्ट ने तिकुनिया हिंसा में शामिल पांच अन्य आरोपी अंकित दास, शिवनंदन, लतीफ, शेखर और सत्यम की जमानत अर्जी को भी खारिज कर दिया है.
Also Read: लखीमपुर हिंसा : बेटे आशीष मिश्रा को लेकर सवाल पूछने पर भड़के अजय मिश्र टेनी, पत्रकारों से की बदतमीजी