Loading election data...

Earthquake in UP : लखनऊ – बरेली सहित यूपी के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, हिल गईं ऊंची इमारतें

Earthquake in UP : उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. लखनऊ में मंगलवार की दोपहर करीब दो बजकर 50 मिनट के करीब यह झटके महसूस किए गए.

By अनुज शर्मा | October 3, 2023 4:37 PM
an image

Earthquake in UP : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. लखनऊ में मंगलवार की दोपहर करीब दोबजकर 50 मिनट के करीब यह झटके महसूस किए गए. बहुमंजिला इमारत में स्थित कार्यालय में में काम करने वाले लोगों ने बताया कि पहला झटका की तो अनदेखी कर दी गई लेकिन कुछ सेकेंड बाद जब लैपटॉप और कंप्यूटर हिला तो सभी बचाव के लिए खुले में दौड़ पड़े. हालांकि भूकंप के इन झटकों की तीव्रता कम थी. इससे पहले दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है. भूकंप के झटके 2 :45 से 2 :55 बजे के बीच महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 5.8 के करीब बताई जा रही है.

मंगलवार की दोपहर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास के शहरों में करीब 2:28 के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके कुछ समय बाद लखनऊ की धरती हिल गई. अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को झटके ज्यादा तेज महसूस हुए. भूकंप का केंद्र नेपाल चीन सीमा के पास बताया जा रहा है. इसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई है.

Also Read: HOW TO : Earthquake आए तो पेड़ों, टेलीफोन खंभों से दूर रहे… कार में हो तो ऐसे करें भूकंप में अपनी सुरक्षा
अलीगढ़ में 2 बजकर 52 मिनट पर हिली धरती

एनसीआर के साथ ही अलीगढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान कंपन का आभास होने पर लोग घरों के बाहर निकल आए. अलीगढ़ के खाई डोरा मोहल्ला में रहने वाले एसएम कायम ने बताया कि 2 बजकर 52 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान लोग घर से बाहर निकलते हुए देखे गए. दोबारा भूकंप न आए जाए इसको लेकर लोग सावधान है.

बरेली में घर-दुकानों से जान बचाने को दौड़े लोग

उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार दोपहर अचानक तेज भूकंप के झटको से लोग दहशत में आ गए. शहर के बाजार में दुकानदार दुकानों से जान बचाने को दौड़े.इसके बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई.इसके साथ ही घरों से भी लोग बाहर को भागे.कुछ ही देर में लोग खुद के साथ ही अपने बच्चों को सुरक्षित करने में जुटे थे.बरेली में पहला भूकंप का झटका दोपहर 2.25 बजे 4.6 की तीव्रता के साथ झटके महसूस किए गए. इसके बाद दूसरी बार 2.51 बजे धरती कांपने लगी. भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई. लाेग फोन कर एक दूसरे से जानकारी कर रहे हैं. शहर के सैलानी निवासी अख्तर का कहना है कि रूम में बैठे थे.अचानक जमीन हिलने लगी.रूम का पंखा भी हिल रहा था.कुछ देर को दहशत हुई.क्या अचानक ये क्या हुआ.इसके बाद समझ में आया कि भूकंप है.शिक्षिका कल्पना सक्सेना का कहना है कि किचिन में थे.भूकंप का झटका लगने के बाद तुरंत बच्चों को लेकर घर के बाहर चले गए.इसके बाद भूकंप को लेकर फोन आने लगे.कुछ देर में हालात नॉर्मल हुए.इसके बाद घर में लौटे.

Exit mobile version