UP Election 2022: विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में, नोटिस हैदराबाद के विधायक को, जानें क्या है मामला
UP Election 2022: हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा से भाजपा विधायक टी राजा सिंह को चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. इस नोटिस का 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है.
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दो चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है. तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है. चुनाव जैसे- जैसे अगले चरण की ओर बढ़ रहा है, नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. कई नेता आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं और ऐसा बयान दे डालते हैं, जो उनके लिए ही बाद में मुसीबत बन जाता है. ताजा मामला हैदराबाद के गोशामहल विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह का है, जिनके बयान को भड़काऊ मानते हुए चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर किया है.
राजा सिंह ने वायरल वीडियो में क्या कहा
दरअसल, बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, दूसरे फेज की पोलिंग आज उत्तर प्रदेश में हुई है. लेकिन पता नहीं क्यों कुछ-कुछ इलाकों में बहुत ज्यादा वोटिंग हुई है. मैं समझता हूं कि जो लोग योगी जी के विपक्ष में हैं, शत्रु हैं, जो नहीं चाहते योगी जी को, मैं समझता हूं कि उन्होंने भारी संख्या में घर से निकल कर मतदान किया है.
Hon’ble Prime Minister- any snide remarks about your MLA at your next rally? EC to take notice? pic.twitter.com/jTbTns4deg
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) February 16, 2022
Also Read: UP Chunav 2022: गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों की जब्त होगी जमानत- रवि किशन
जेसीबी और बुलडोजर यूपी के लिए निकल चुके हैं- टी राजा
टी राजा सिंह ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश के मेरे हिंदू भाई-बंधुओं से निवेदन है कि पहला और दूसरा चरण हो गया है, तीसरा चरण आने वाला है, बाहर निकलो और वोटि करो. जो लोग बीजेपी को वोट नहीं करते, उनसे कहना चाहूंगा कि योगी जी ने हजारों की संख्या में जेसीबी और बुलडोजर मंगवा लिए हैं. ये सभी यूपी के लिए निकल चुके हैं.
Also Read: अलीगढ़ में सपा पर गरजे योगी आदित्यनाथ, कहा- बुलडोजर चलता है, तो नोट के पहाड़ निकलते हैं
यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा- राजा सिंह
बीजेपी विधायक राजा सिंह ने धमकी भरे लहजे में कहा, चुनाव के बाद जो-जो लोग योगी जी को सपोर्ट नहीं किए हैं, उनके इलाकों को चिह्नित किया जाएगा. पता है न जेसीबी और बुलडोजर का क्या इस्तेमाल होता है? उन्होंने आगे कहा, यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना होगा. नहीं तो यूपी छोड़कर भागना पड़ेगा.
Posted By: Achyut Kumar