UP Weather Alert: UP में आज से दिखेगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर, तेज हवा संग बारिश की चेतावनी
UP Weather Alert: बिपरजॉय तूफान का असर प्रदेश में दिखना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में रात में पारा अधिक रहने के लिए चेतावनी जारी की गई है.
UP Weather Alert: बिपरजॉय तूफान का असर प्रदेश में दिखना शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में रात में पारा अधिक रहने के लिए चेतावनी जारी की गई है. सोमवार से प्रदेश भर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बौछार के साथ कुछ जिलों में भारी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, तूफान का असर अगले हफ्ते में चार से पांच दिनों तक रह सकता है. शनिवार को कश्मीर की ओर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश के कुछ पश्चिमी जिलों में बादलों की आवाजाही और बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू और रात में गर्मी बढ़ने के लिए चेतावनी जारी की गई है. वहीं, रविवार से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूल भरी हवा और बारिश का अंदेशा है.