24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायबरेली में नहाने के लिए तालाब में कूदे आठ बच्‍चे, पांच की डूबकर मौत, तीन को ग्रामीणों ने बचाया

रायबरेली में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी है. वहीं तीन बच्चों को ग्रामीणों ने बचा लिया. सभी मृतकों की उम्र सात से 12 वर्ष के बीच की बताई जा रही है. शनिवार की दोपहर में आठ बच्चे नहाने के लिए तालाब पहुंचे थे. एक सभी बच्चे तालाब में कूद गए. तालाब गहरा होने के कारण सभी बच्‍चे डूबने लगे.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है. जहां पर तलाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी है. वहीं तीन बच्चों को ग्रामीणों ने किसी तरह से बाहर निकालकर उनकी जान बचा ली. यह घटना रायबरेली के गदागंज के मंगता का पुरवा मजरे बांसी विधायक गांव की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार पुरवा मजरे बांसी विधायक गांव के किनारे शनिवार को तकरीबन 11:00 बजे तालाब में नहाने के लिए 8 बच्चे कूद गए. तालाब गहरा होने के कारण सभी बच्‍चे डूबने लगे.

मौत से पूरे गांव में मचा कोहराम

बच्चों की चीख-पुकार सुन दौड़े ग्रामीणों ने 3 बच्चों को बचा लिया, लेकिन पांच बच्चों की मौत हो गई. इस घटना में रितु पुत्री जीतू, सोनम पुत्री सोनू, अमित पुत्र सोनू, वैशाली पुत्री विक्रम, रूपाली पुत्री विक्रम तालाब में डूबने से मौत हो गई. सभी मृतकों की उम्र सात से 12 वर्ष के बीच की बताई जा रही है. इनकी मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. राजस्व कर्मियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है.

Also Read: गाजियाबाद में धर्मांतरण कराने वाले नेटवर्क का खुलासा, राहुल बनकर दे रहा था शरीयत की शिक्षा, जानें पूरा मामला
घटना के बाद गांव में मची चीख-पुकार

हादसे में किसी के घर से एक तो किसी के घर से दो बच्‍चों की मौत होने की खबर होने के बाद परिवार के सदस्‍यों को रोता हुआ देख वहां मौजूद अन्‍य लोग भी अपने आंसू नहीं रोक पाए. बताया जा रहा है कि जिस दौरान यह हादसा हुआ गांव के लोग खेतों में धान की रोपाई करने गए थे. बच्‍चे घर में थे. इसी बीच करीब आठ बच्‍चे तालाब में नहाने के लिए कूद पड़े. इनमें पांच बच्‍चे तो डूब गए. चीख-पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह तीन बच्चों का बाहर निकले. घटना के बाद बच्चों के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि पीड़ित परिवारों को नियमानुसार सरकारी सहायता जल्दी उपलब्ध करा दी जाए. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें